संदेश

Religious लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केदारनाथ के भव्य दर्शन इंदिरापुरम IBCS के दुर्गा पूजा पंडाल में हुए : हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ | IBCS द्वारा विशाल भव्य दुर्गा पूजा आयोजन

चित्र
इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसाइटी(IBCS) की दुर्गा पूजा का 5 दिवसीय भव्य आयोजन हुआ । नॉर्थ इंडिया मॉल ग्राउंड, इंदिरापुरम में भव्य पंडाल व केदारनाथ थीम पर बनाया गया । दुर्गा पूजा 19 अक्टूबर (पंचमी) से 24 अक्टूबर (दशमी) तक उत्सव के रूप में मनाया गया। 19 अक्टूबर को उद्घाटन किया गया, एनसीआर के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सबसे बड़ी सार्वजनिक पूजा पंडाल का आनंद लेने रोजाना हज़ारों की संख्या में लोग पहुँचे। इस कार्यक्रम में कई वीआईपी आई बी सी एस के पंडाल का दौरा किये और दुर्गा पूजा उत्सव की सराहना की और आईबीसीएस के लिए अपना समर्थन दिया। पंडाल थीम केदारनाथ मंदिर  के पंडाल को बनाने में लगभग एक महीने का समय लगा। आईबीसीएस   द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए । रोजाना सुबह माँ दुर्गा की आरती व पूजा के साथ शुरुआत होती है। अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम होते थे, जैसे प्रश्नोत्तरी, अंताक्षरी, सस्वर पाठ, शंख बजाना, चित्रकला प्रतियोगिता आदि। रोजाना शाम को  आईबीसीएस के सदस्यों द्वारा नृत्य, गीत, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत ...

मां कालका शोभायात्रा की टीम का सरदार जगजीत सिंह बिट्टू ने किया समान्नित ||NewsHelpline

चित्र
प्रोफ. किरण वालिया और सरदार जगजीत सिंह बिट्टू ने मां कालका शोभायात्रा के आयोजकों का सम्मान किया ।  सरदार जगजीत सिंह बिट्टू (समाज सेवी) ने समाज के सभी समुदाय के पदाधिकारियों तथा माँ कालका शोभायात्रा के आयोजको का सम्मान किया। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में मां कालका सेवा संस्था की तरफ से विशाल भव्य शोभा यात्रा दिनांक 15-10-23 को तथा दिनाक 16-10-23 को दूर्गा स्तूति पाठ का बहुत ही धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया था । इस शोभा यात्रा में समाज के सभी समुदाए के लोगो का सरदार बिट्टू ने आज अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया। सरदार बिट्टू मालवीय नगर में लगातार समाज सेवा के अनेक कार्यो से जुड़े रहते है व धार्मिक अनुष्ठान और समाज के हित के कार्यो के लिए अग्रसर भूमिका में नजर आते है। मां कालका शोभायात्रा का आयोजन अन्नू सेवानी, रोहित नय्यर, दीपू सेवानी, नितिन गोयल, सतीश नागिया और इंद्रजीत सिंह काकू द्वारा किया गया था ।आयोजन समिति के सदस्यों का सम्मान प्रोफेसर किरण वालिया (पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार) और सरदार जगजीत सिंह बिट्टू द्व...

फिलिपिंस में मिला भगवान शिव का त्रिशूल और इंद्र का वज्र || NewsHelpline

चित्र
― फिलिपिंस में खुदाई में मिला 10000हजार साल पुराना त्रिशूल और 3हजार साल पुराना वज्र: सैयद समीर हुसैन ― पुरातत्वविदों से भी किया परामर्श, हर साल कराता हूं पूजा: सैयद समीर हुसैन भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जड़ें न केवल भारत बल्कि यहां से हजारों किलो मीटर दूर विश्व के अन्य देशों में फैली हैं। बेंगलुरू निवासी शोधार्थी और खादान व्यापारी सैयद समीर हुसैन ने शुक्रवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि फिलिपिंस में भी सनातन संस्कृति के प्रमाण मिले हैं। फिलिपिंस में हुई खुदाई में इंद्र के वज्र और भगवान शिव के त्रिशूल प्राप्त हुए हैं। जो यह प्रमाणित करते हैं कि भारत से लगभग 4हजार किलो मीटर दूर इस देश में सनातन संस्कृति विकसित थी और भारत देश की संस्कृति और सनातन धर्म कितना विशाल है।  सैयद समीर हुसैन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्रिशूल और वज्र उनको फिलिपिंस की पहाड़ी में खुदाई के दौरान 2015में प्राप्त हुए थे जिसे वह 2016में भारत लाए। उनका कहना है कि यह प्राप्त होने के बाद मैं लगभग 8साल इस पर शोध किया और मैं दावे से कह सकता हूं कि य...

अष्टलक्ष्मी संत विचार सम्मेलन दिसंबर में त्रिपुरा में आयोजित होगा, जाने तारीख ।

चित्र
त्रिपुरा में 9 और 10 दिसंबर 2022 को अष्टलक्ष्मी संत विखा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और यह मिलन वसुधैव कुटुम्बकम का प्रतीक बनने जा रहा है। त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव वर्मा ने शनिवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि यह बैठक उत्तर पूर्व के राज्यों में आध्यात्मिकता का संचार करेगी। यह सम्मेलन 9-10 दिसंबर 2022 को अगरतला, त्रिपुरा में त्रिपुरा सरकार के पर्यटन विभाग, अमरवानी इवेंट फाउंडेशन और इंडस मून प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन कोल्हापुर के प्रथम विश्व साहित्य सम्मेलन का भव्य प्रतिरूप है और इस सम्मेलन के माध्यम से उत्तर पूर्व की अष्टलक्ष्मी जागर आयोजित की जाएगी। सर्वे भवन्तु सुखिना सुर्वे संतु निरामय संदेश इस सभा के माध्यम से दिया जाएगा, इस अवसर पर अध्यक्ष हरिभक्त परायण न्यायमूर्ति डॉ. मदन महाराज गोसावी ने बताया।इस सम्मेलन में पूर्वोत्तर राज्यों के संत साहित्य के विद्वान भाग ले रहे हैं तथा कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन का स्व...

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

चित्र
इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में विस्टा कल्चर क्लब द्वारा आयोजित छठ महोत्सव हुआ । जिसमें 7 अलग अलग राज्यो के फोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई जिसमे बंगाली, मराठी, गोवान, हरियाणवी,पंजाबी , कलबेलिय इत्यादि की प्रस्तुति सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों द्वारा की गई । आयोजक सोसायटी के स्वमिंग पूल में छठ समिति ने छठ पूजा घाट की व्यवस्था की जिसकी छटा देखते ही बन रही है।  छठ महोत्सव कार्यक्रम को हर तरफ हिन्दू संस्कृति के महापर्व की उपलक्ष्य में पूर्वांचल के लोग उत्साह के साथ मनाते है। घाट और पूजा बेदी से लेकर भव्य सुंदरता डेकोरेशन की गई और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन भी किए गए, मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम्स, और बच्चो के लिए झूले भी लगाए गए ।  इसी कड़ी में शिप्रा कृष्णा विस्टा एंटरटेनमेंट जोन के अलावा क्विजीन फूड स्टॉल भी देखने को मिले। इस दौरान रविवार को वॉइस ऑफ इंडिया फेम सिंगर तनीषा दत्ता का लाइव धमाकेदार परफॉर्मेंस किया व खास प्रोफेशनल डांस ग्रुप द्वारा परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया गया।  हमारे संवाददाता की बातचीत समिति के सदस्य सुरेंद्...

IBCS: इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी द्वारा दुर्गा पूजा का खूंटी पूजन किया गया - NEWS HELPLINE

चित्र
इंदिरापुरम बंगाली कल्चर  सोसाइटी (IBCS) द्वारा आज नवरात्रि में धूम धाम से मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा का खूंटी पूजन शिप्रा मॉल बैंक्वेट ग्राउंड में अयोजित हुआ, इस के साथ ही दुर्गा पूजा का पंडाल बनना आरंभ हो गया है। न्यूज़ हेल्पलाईन की गईं ने इंदिरापुरम बंगाली कल्चर  सोसाइटी के सदस्यों से जब बात की तब पता चला कि इस बार दुर्गा पूजा के पंडाल का थीम "आजादी के अमृत महोत्सव" से जुड़ा हुआ है।  साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि किस तरह से वह उत्साहित है इस बार के दुर्गा पूजा को ले कर और थीम के बारे में बताया की इस बार इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम मे संस्कृतिक संगीत, नृत्य, माँ का अवहान जैसे कई रंगारंग  कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किये जायेंगे व बंगाली समाज की लोग खूब धूमधाम से इस बार दुर्गा पूजा का विशेष मोहत्सव मनाएंगे ।  इस तरह के कार्यक्रम से न केवल धर्म बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक और विरासत के साथ जुड़ने व सीखने का मौका भी मिलता है, जिससे बंगाली समाज के बच्चों का मार्गदर्शन भी माता क...

श्री हरि चाँद ठाकुर जी का 211वा तम जन्मोत्सव दिल्ली में बड़ी धूमधाम से मनाया गया : News Helpline

चित्र
श्री श्री हरि चाँद ठाकुर जी का 211वा तम जन्मोत्सव का बड़ी धूमधाम से दिल्ली के तुड़ा मंडी - बड़ा हनुमान मंदिर , नजफगढ़ में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन  हरिगुरु चाँद मिशन व समस्त भक्तगण द्वारा किया गया । कार्यक्रम के कर्णधार : परम् पूज्य श्री विमल ठाकुर ( ठाकुर वंश, लखनऊ) रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथ सरकार, सांसद (WB) कार्यक्रम में मौजूद रहे ।  कार्यक्रम के समापन पर प्रशाद भंडारा वितरण किया गया । कार्यक्रम में खूब जोर शोर से भजन कीर्तन किये गए । आप सभी जानते हैं कि दुनिया में जब भी पाप, बुराई, अन्याय, उत्पीड़न होता है चरम सीमा को पार कर उस समय भगवान श्रीहरि मानव रूप में भूल गए नीचे उतरना। जैसे त्रेतायुग में राम अवतार, द्वापर युग में कृष्ण अवतार कलियुग में चैतन्य महाप्रभु। इसके अलावा, गरीब, बहिष्कृत, उत्पीड़ित-उपेक्षित लोगों के उद्धार के लिए भगवान "पूर्णब्रह्म श्री श्री हरिचंद ठाकुर" कहते हैं। भगवान हरिचंद ने बचपन में ही सती विश्वनाथ को जीवनदान दिया था।  समय के साथ, भगवान ने असंख्य लीलाएँ की हैं, जो मनुष्य के लिए असंभव है। ठाकुर के दर्शन के लि...