5G Launch: इंतजार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री मोदी ने किया दिल्ली में 5जी सर्विस लॉन्च, देश के इन शहरों को मिलेगी सबसे पहले सर्विस।।
दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने 1 अक्टूबर, शनिवार को 5G सेवा की शुरुआत की। आपको बता दें कि 5G सर्विस भारत में लांच हो चुका है यानि अब 4G से 10 गुना तेज हमे इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और रिलायंस के उद्योगपति मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के उद्योगपति सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन आइडिया के उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला नई दिल्ली में लॉन्च इवेंट में मौजूद रहे। वाराणसी में एयरटेल और अहमदाबाद में jio ने 5G सेवा शुरू की है। 5जी सेवा का लाभ: 5G सर्विस सेवाएं निर्बाध कवरेज, उच्च डेटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय सर्विस प्रदान करना चाहती हैं। 5G सर्विस से कई क्षेत्रो जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग में कनेक्टिविटी में उपलब्धि हासिल होगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में जाने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि देश में 5जी सेवा क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। मैं खासतौर पर टेक वर्ल्ड, स्टार्टअप जगत और मेरे युवा दोस्तो से अपील करता हूँ कि वे इस कार्यक्रम से जुड़े। यह कार्यक्रम 4 दिन तक चलेगा। भारत में ...