Ijamade Pvt Ltd ने अपने handmade अचार, पापड़ व मसालों का Outlet Showroom की हुई शुरुआत : NewsHelpline
राजधानी दिल्ली के राजा पुरी में ईजामेड प्राइवेट लिमिटेड के पहले आउटलेट की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रिबन काट कर और गणेश वंदना करके की गई। इसके बाद पूजा व हवन विधि विधान द्वारा किया गया और शोरूम का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक लोगों ने शिरकत की। आपको बता दें कि ईजामेड प्राइवेट लिमिटेड होममेड व हैंडमेड आचार ,पापड़ ,नमकीन बनाने का काम करती है ।इस कंपनी द्वारा जितने भी प्रोडक्ट बनाए जाते है चाहे वह नमकीन हो ,अचार हो या पापड़ या मसाले हो यह सभी होममेड घरेलू महिलाओं द्वारा बनाए जाते हैं। इजामेड प्राइवेट लिमिटेड 2 वर्ष पुरानी कंपनी है, जिसने साल 2020 में अपने सफर की शुरुआत की थी। इजामेड की डायरेक्टर आरती आर्य ने बताया कि उन्होंने अपनी माँ लीलावती के साथ इस काम को घर से ही शुरू किया और आगे बढ़ाया और 2 साल में अपने काम को एक ब्रांड के तौर पर प्रस्तुत किया और मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज पहला इजामेड प्राइवेट लिमिटेड का दिल्ली के राजपुरी में आउटलेट का उद्घाटन किया जा रहा है। आपको बता दे...