G20 Delhi Summit Update : G20 समिट के दौरान बंद रहेंगे कौनसे मेट्रो स्टेशन और रूट, 80 से ज़्यादा उड़ाने होंगी रद्द | NewsHelpline
देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 समिट 8 से 11 सितंबर के बीच आयोजित किया गया है। सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर पहलू का खास ध्यान रखा जा रहा है। दिल्ली और केंद्र सरकार इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और हर पहलू का खास ध्यान रख रही है। जी–20 समिट के चलते सार्वजनिक वाहनों के प्रवेश पर भी पूरी तरह प्रतिबंध होगा। बता दें कि हर रोज 8 से 11 सितंबर के बीच कुछ घंटों तक 30 मेट्रो स्टेशन बंद रखे जाएंगे, साथ ही 80 उड़ानें भी रद्द कर दी जाएंगी। विदेशी मेहमानों की कड़ी सुरक्षा इंतजामों को मद्देनजर रखते हुए जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ओर से जी–20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों को कुछ समय बंद करने के लिए आग्रह करने की चर्चा सामने आ रही है। यह सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ही होगा। सम्भावित बंद किये जाने वाले मैट्रो स्टेशन : प्रमुख रूप से दिल्ली एयरपोर्ट स्टेशन, प्रगति मैदान, राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बंद रहने की