स्पीड गवर्नर व जीपीएस के निर्माण व बिक्री के नाम पर हो रहा है घोटाला - राजकुमार
- प्रधानमंत्री , गृह मंत्री , उपराज्यपाल , सीएम और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को लिखा पत्र - तय क़ीमत से कई गुना अधिक वसूल रहे हैं क़ीमत - फ़िटनेस के बाद उतार लेते है दलाल नई दिल्ली। यूनाइटेड फ्रंट फॉर ट्रक ट्रांसपोर्ट एंड सारथी एसोसिएशन (यूएफ़टीटीएसए) के प्रेसिडेंट राजकुमार यादव ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में वहनों में जीपीएस लगाने के नाम पर अरबों का घोटाल हो रहा है । इस मामले में राजकुमार ने पीएम, गृह मंत्री, एलजी, सीएम और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को पत्र लिख कर इस घोटाले की ओर ध्यान दिलाया है । इसकी जानकारी आज यहाँ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राजकुमार ने दी। इस मौक़े पर यूएफ़टीटीएसए से अधिकारी मौजूद थे। राजकुमार ने कहा कि मैं दिल्ली में व्यावसायिक वाहनों में जीपीएस लगाने के नाम पर हो रहे अरबों के घोटाले की ओर ध्यानाकर्षण करना चाहूंगाl व्यावसायिक भारी वाहनों में जीपीएस लगाने के नाम पर भारी लूटमची है व नियमावली के नाम पर जो नियम बनी ही नहीं है उनसे कई गुना दाम वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिंता का विषय यह है कि यह सब दिल्ली के ...