बिपरजोय तूफान 24 घन्टे भारत पर देगा खतरा - जाने किन राज्यो ओर होगा असर : जाने सुरक्षा तरीके
अगला 24 घंटा है अहम भारत के लिए भारत मे अगले 24 घंटे मे बिपरजॉय नामक तूफान दस्तक देगा जिससे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बिपरजॉय अरब सागर से उठने वाला पहला तूफान है, जो तेजी से चक्रवाती तूफान मे शामिल होगा। भारी संख्या में नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। इसका असर भारत के तटीय इलाकों पर पड़ेगा । बिपरजॉय एक चक्रवाती तूफान है जिसका नाम बांग्लादेशियो द्वारा रखा गया है। बंगाल में बिपरजॉय का अर्थ विनाशक यानी डिजास्टर होता हैं। बता दें विश्व मौसम संगठन सदस्यों द्वारा चक्रवाती तूफ़ान का नाम तय किया जाता है । जानिए भारत के किन किन राज्यों में ख़तरा ज्यादा है : दिल्ली समेत उत्तर भारत मे 15 और 16 जून को भारी बारिश हो सकती हैं । मौसम विभाग के मुताबिक कुछ ही घंटो में गुजरात के तट से टकराने वाला है। तूफान का रौद्र रुप देखते हुए कई राज्यों को अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत समेत पाकिस्तान, बांग्लादेश भी जैसे देश के तटीय हिस्से भी अलर्ट पर है। गुजरात पर सबसे ज्यादा खतरा :- गुजरात के गांधीनगर अलर्ट पर है, गुजरात मे 41 हजार लोगों को शिविर भेजा गया है। गुजरात के मा...