जड़ेजा की आँधी में उड़े अंग्रेज, भारतीय टीम ने जमाया सीरीज पर कब्जा।।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन-तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली है और श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, कप्तान रोहित शर्मा, और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, इस दौरान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली और ऋषभ पंत ने 15 गेंदों में चार चौके एक एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। कोहली की खराब फॉर्म जारी, इस मैच में भी नहीं चले। पुरी भारतीय टीम के लिए सबब चुकी पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा है। पूर्व कप्तान कोहली इस मैच में 3 गेंदों ने एक रन बना के आउट हो गए और वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर पहली टी- 20 सीरीज में जीत दर्ज की है और लगातार चौथी सीरीज में जीत दर्ज कर लिया। टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 170 रन बनाए इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रन पर ही सिमट गई। भारती...