जड़ेजा की आँधी में उड़े अंग्रेज, भारतीय टीम ने जमाया सीरीज पर कब्जा।।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन-तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली है और श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, कप्तान रोहित शर्मा, और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, इस दौरान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली और ऋषभ पंत ने 15 गेंदों में चार चौके एक एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

कोहली की खराब फॉर्म जारी, इस मैच में भी नहीं चले।

पुरी भारतीय टीम के लिए सबब चुकी पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा है। पूर्व कप्तान कोहली इस मैच में 3 गेंदों ने एक रन बना के आउट हो गए और वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर पहली टी- 20 सीरीज में जीत दर्ज की है और लगातार चौथी सीरीज में जीत दर्ज कर लिया। टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 170 रन बनाए इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम के तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट, बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट और पांड्या और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए।


जड़ेजा ने बिखेरी अपनी चमक।

भारतीय  टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर रविन्द्र  जड़ेजा ने 29 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके मदद से  भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाए और "एजबेस्टन" में भारतीय टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की।

इससे पहले "एजबेस्टन" में खेले गए टी-20 मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज नहीं की थी। भारतीय टीम ने यहाँ एकमात्र टी-20 मैच सितंबर 2014 में धोनी के कप्तानी में खेला था जिसमे भारतीय टीम को 3 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

रितिक सिंह

न्यूज़ हेल्पलाइन

#India vs England #T-20 2022 #India Vs England T-20 2022 #Ravindra Jadeja #Rohit Sharma #Rishabh Pant


टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates