Religion update: आज के दिन करे ये काम पूरा साल बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा । Newshelpline
नए साल की नई शुरुआत हो चुकी है और लोग अपने-अपने अंदाज से इसका स्वागत कर रहे है। साल के पहले दिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ये उपाय करने से पूरा साल माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और उनकी कृपा आप के ऊपर बनी रहेगी। इन उपायों को करने से आप धन संबंधित समस्याओं से दूर रहेंगे और आप के सारे काम बनेंगे । आज के दिन करे ये उपाय - 1. आप को अपने पर्स में किसी भी प्रकार के बिल को ज्यादा समय तक नही रखना चाहिए। ज्यादा समय तक बिल रखने से माता लक्ष्मी रूष्ट होती है , धन वृद्धि रुकती है और धीरे-धीरे धन हानि होने लगती है । 2. अपने पर्स में आज के दिन लाल कपड़े में करके कमल के बीज रखे। ऐसा माना जाता है कमल के बीज रखने से धन में लाभ होता है और काफी समय तक आप के पास रुका भी रहता । 3. साथ ही आप को अपने पर्स में कोई भी चाभी कभी नहीं रखनी चाहिए । पर्स में चाभी रखने से आप के धन और व्यापार में हानि होती है । 4. आप को ये भी ध्यान रखना चाहिए की आप अपने पर्स में कटे-फटे नोट ना रखे । 5. नए साल के पहले दिन आप को अपने पर्स में कौड़ी और सी शेल रखने चाहिए इससे धन मे...