संदेश

Awareness लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Awarness update: कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए रखे इन बातो का ध्यान ! Newshelpline

चित्र
सर्दियां आ चुकी है ऐसे में सफर करना काफी मुश्किल होता है । जब बात हो बाइक या स्कूटी से सफर करने की तब तो और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में कोहरे की वजह से कई दुर्घटनाएं भी सामने आती है । अगर आप सुबह-शाम रोजाना  सफर करते है तो कुछ बातो का ध्यान रखे जिससे कोहरे में कोई भी दुर्घटना होने से बच सकते है । आइए जानते है उन बातो के बारे जो आप के लिए सहायक हो सकती है । इस्तमाल करे Fog lamp headlight: अगर आप का सफर सर्दियों में भी जारी है तो आप fog lamp headlight का उपयोग अवश्य करें । आप वाहन में एंटी फॉग बल्ब जरूर लगाएं इससे आप को सफर करने में सहायता मिलेगी और धुंध में साफ दिखाई देगा और ये रात के समय बाइक चलाने में भी काफी मददगार है । ग्लव्स पहने: आप जब भी बाइक चलाए तो ग्लव्स अवश्य पहने । बाइक चलाते समय ग्लव्स पहना बहुत जरूरी कई लोग ग्लव्स पहना आवश्यक नहीं समझते या पहनना भूल जाते है । इसके परिणाम स्वरूप उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे कि ठंड में हाथो का काम न करना इससे आप को ब्रेक और क्लच दबाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । समय पर उपय...

दीवाली पर सफदरजंग अस्पताल बर्न विभाग एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जन जागरण : News helpline

चित्र
दीवाली के मद्देनजर सफदरजंग अस्पताल बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी द्वारा जन जागरण नई दिल्ली । दीपावली के अवसर पर पटाखों के जलने से होने वाली आग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ बी एल शेरवाल एमएस, सभी अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, डॉ शलभ एचओडी, ओएनएस की उपस्थिति में नर्सिंग अधिकारियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक और डॉ सुजाता साराबाही प्रोफेसर और सलाहकार द्वारा "दीवाली को सुरक्षित बनाने के लिए पटाखों को ना कहें" को बढ़ावा देने के लिए एक प्रस्तुति दी गई थी। , नर्सिंग अधिकारी और अन्य स्टाफ।डॉ शेरवाल चिकित्सा अधीक्षक ने सभी को सभी प्रियजनों के साथ घर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए हरी दीपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।डॉ शलभ ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं। न्यूज हेल्पलाईन ब्यूरो दक्षिणी दिल्ली  स्वतंत्र सिंह भुल्लर # safdarjungHospital #delhinews #awarness #hospital #southdelhi #newshelpline #happydiwali #diwaliprogram