Application update:किराए पर मकान लेने के लिए जानें चार ऐप्लीकेशन,जो करेंगी आपकी राह आसान| Newshelpline
अगर आप अपने शहर से बाहर किसी दूसरे शहर में रहने के लिए निकले हैं तो आपको किराए पर घर ढूंढने में परेशानी होती है । इसके अलावा यदि किसी भी बिचोलिए या ब्रोकर से मदद ली जाती है तो वे ज्यादा ब्रोकरेज मांगने लगते हैं। ऐसे में इन समस्याओं का समाधान हमारे पास है, बस आपको हमारे बताए अनुसार आपके मोबाइल में कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। जिसके बाद आप अपनी पसंद का घर आसानी से किराए पर ले सकेंगे । आइए जाने उन चार बेस्ट एप्स के बारे में जो हमारी मदद करेगी। 1) NESTAWAY : हो सकता है आपने भी इसके बारे में विज्ञापनों में सुना हो। यह ऐप फुल फनिश्ड घर रेंट पर मुहैया करवाता है। प्रॉपर्टी शॉर्टलिस्ट करने के बाद घर विजिट करने के लिए कहा जाता है। साथ ही नेस्टअवे इस बात की भी जिम्मेदारी लेता है कि हर चीज अच्छी क्वालिटी की होगी। 2) 99ACRES: यह लोकप्रिय प्रॉपर्टी सर्च पोर्टल 99ACRES.com के द्वारा बनाया गया यह ऐप वेबसाइट की तरह ही यूजर को सुविधाएं मुहैया कराता है। यहां यूज़र को मुफ्त में रेंट पर घर सुझाता है। बेहतर क्वालिटी की तस्वीरों, वीडियोज़ और मैप के माध्यम से यह यूज़र को घर दिखाता है। बड़ी