Application update:किराए पर मकान लेने के लिए जानें चार ऐप्लीकेशन,जो करेंगी आपकी राह आसान| Newshelpline

अगर आप अपने शहर से बाहर किसी दूसरे शहर में रहने के लिए निकले हैं तो आपको किराए पर घर ढूंढने में परेशानी होती है । इसके अलावा यदि किसी भी बिचोलिए या ब्रोकर से मदद ली जाती है तो वे ज्यादा ब्रोकरेज मांगने लगते हैं। ऐसे में इन समस्याओं का समाधान हमारे पास है, बस आपको हमारे बताए अनुसार आपके मोबाइल में कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। जिसके बाद आप अपनी पसंद का घर आसानी से किराए पर ले सकेंगे ।

आइए जाने उन चार बेस्ट एप्स के बारे में जो हमारी मदद करेगी।

1) NESTAWAY : हो सकता है आपने भी इसके बारे में विज्ञापनों में सुना हो। यह ऐप फुल फनिश्ड घर रेंट पर मुहैया करवाता है। प्रॉपर्टी शॉर्टलिस्ट करने के बाद घर विजिट करने के लिए कहा जाता है। साथ ही नेस्टअवे इस बात की भी जिम्मेदारी लेता है कि हर चीज अच्छी क्वालिटी की होगी।
2) 99ACRES: यह लोकप्रिय प्रॉपर्टी सर्च पोर्टल 99ACRES.com के द्वारा बनाया गया यह ऐप वेबसाइट की तरह ही यूजर को सुविधाएं मुहैया कराता है। यहां यूज़र को मुफ्त में रेंट पर घर सुझाता है। बेहतर क्वालिटी की तस्वीरों, वीडियोज़ और मैप के माध्यम से यह यूज़र को घर दिखाता है। बड़ी मात्रा में यहां प्रॉपर्टीज़ दर्ज रहती हैं, जिससे यूज़र को विकल्प के मामले में कोई दिक्कत पेश नहीं आती। यहां आप लैंडलॉर्ड से सीधे बात कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट नंबर पा सकते हैं। साथ ही टेक्स्ट और ई-मेल की सुविधा भी यहां रहती है।

3) NOBROKER: यह ऐप उन लोगों के लिए बेहतरीन रहने वाला है जो ब्रोकर की समस्याओं से परेशान रहते हैं। इसमें बिना किसी ब्रोकर के सीधे मकान मालिक की सूची साझा की जाती है। इसमें घर की फोटो भी दिखाई जाती है इसके बाद मकान मालिक से संपर्क कर सभी बातें तय की जा सकती है। फिलहाल यह ऐप दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे बड़े महानगरों में संचालित होता है।

4) MAGICBRICKS: इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें जीपीएस सुविधा है। लोकेशन के हिसाब से हम घर का चुनाव कर सकते हैं। यहां विक्रेता, खरीददार और रेंट पर देने वालों की लंबी कतार है। इसमें बेहतरीन प्रॉपर्टी के लिए हम अलर्ट भी सेट कर सकते हैं।

इन एप्लिकेशन के बारे में जानने के बाद आपको यह आसानी रहेगी की आप अपने लिए किराए का घर ढूढ पायेंगे।


न्यूज हेल्पलाइन 
अंकित कुमार 

#applications #homeforrent #nearbyhouse #searchingforhouse #newforcity

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates