संदेश

environment लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वावधान में पीपल बाबा नें की राष्ट्रीय पंचायत वाटिका की शुरुआत

चित्र
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वावधान में पीपल बाबा नें की राष्ट्रीय पंचायत वाटिका  की अदभुत शुरुआत। देश के सभी राज्यों के राजकीय वृक्षों का होगा अनोखा संकलन।  इस ख़बर का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे । अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पंचायत वाटिका के निर्माण का दूसरा चरण आज सम्पन्न हुआ | इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रांगण में  500 लोगों नें 500 पौधे लगाये और उसके देख भाल की जिम्मेदारी भी ली। इस महत्वपूर्ण कार्य में 200  स्कूली बच्चे के अलावा शिक्षकों और सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने भी भाग लिया। इसमें गिव मी ट्रीज के अहम् सदस्य विनीत बोहरा , मोहम्मद शाहिद, इस्तियाक अहमद, अभिनव आदि अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान सबसे अहम् बात यह रही कि पांडव नगर थाने के इंस्पेक्टर मनीष कुमार और पूर्व में इस इलाके में तैनात रहे पुलिस अधिकारी नीरज कुमार शामिल रहे। पंचायत वाटिका की क्या है थीम -  इस अनोखी पंचायत वाटिका की थीम पर बात चीत करते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद के ...