अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वावधान में पीपल बाबा नें की राष्ट्रीय पंचायत वाटिका की शुरुआत

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वावधान में पीपल बाबा नें की राष्ट्रीय पंचायत वाटिका  की अदभुत शुरुआत। देश के सभी राज्यों के राजकीय वृक्षों का होगा अनोखा संकलन। 

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पंचायत वाटिका के निर्माण का दूसरा चरण आज सम्पन्न हुआ | इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रांगण में  500 लोगों नें 500 पौधे लगाये और उसके देख भाल की जिम्मेदारी भी ली। इस महत्वपूर्ण कार्य में 200  स्कूली बच्चे के अलावा शिक्षकों और सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने भी भाग लिया। इसमें गिव मी ट्रीज के अहम् सदस्य विनीत बोहरा , मोहम्मद शाहिद, इस्तियाक अहमद, अभिनव आदि अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान सबसे अहम् बात यह रही कि पांडव नगर थाने के इंस्पेक्टर मनीष कुमार और पूर्व में इस इलाके में तैनात रहे पुलिस अधिकारी नीरज कुमार शामिल रहे।
पंचायत वाटिका की क्या है थीम - 
इस अनोखी पंचायत वाटिका की थीम पर बात चीत करते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कैम्पेन व मीडिया सलाहकार बद्री नाथ नें कहा कि यह पर्यावरण के क्षेत्र में चलाया जाने वाला जन भागीदारी अभियान है। इसके लिए उन्होंने एक नारा देते हुए आह्वान किया “आप हमें मिट्टी दें हम आपको पंचायत वाटिका देंगे”।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद कार्यालय के सामने की जगह जो कि झाड़ी, झंकाड़ और खर पतवार से भरी हुई है। इस जगह को स्वच्छ करके,फलदार और छायादार पौधे लगाकर हरियाली का विकास किया जायेगा। इसके विकास में हमें गिव मी ट्रीज ट्रस्ट मदद करेगा। आपको बता दें कि पीपल बाबा के नेतृत्व में चलाए जा रहे हरियाली क्रांति अभियान के तहत अखिल भारतीय पंचायत परिषद का एक मुखयालय पंचायत धाम, मयूर बिहार फेज -1, दिल्ली -110091 में एक अनोखी पंचायत वाटिका विकसित की जा रही है। इस वाटिका में हर राज्य के राजकीय  वृक्षों का संकलन किया जा रहा है। जो कि  पंचायत बाटिका को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में पहचान दिलाने में मददगार होगा। हर राज्य के पौधों के विकास के लिए उनके राज्यों की मिट्टी की जरूरत होगी। अतः सभी राज्यों के लोग  अपने-अपने  राज्यों की मिटटी और पांच-पांच राजकीय वृक्षों को राष्ट्रीय मुख्यालय पर भेजना होगा। इसका व्यावहारिक पहलू यह है कि राज्य विशेष के पौधों को उसी राज्य की मिट्टी में ही उगाया जा सकता है।


इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर दलों और संगठनों  के लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर आगे आ रहे हैं। जबकि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के  राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कान्त सहाय, संरक्षक आर.के सिन्हा, महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन, अनिल शर्मा व अखिल भारतीय हिंदी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व उनकी टाम और देश के जाने माने पत्रकार राहुल चौहान, आदित्य पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, इम्तेयाज अहमद, नीरज झा व समाज सेवी रवि पाठक पंचायत वाटिका के विकास में अपना अहम योगदान रहे हैं।


टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates