DPS रोहिणी में गाँधी जयंती और बुजुर्गों के सम्मान में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ | NewsHelpline
डी०पी०एस० रोहिणी में गाँधी जयंती और बुजुर्गों के सम्मान में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ राजधानी दिल्ली के डी.पी. एस. रोहिणी विद्यालय के प्रांगण में World Elder's Day और गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी.पी. एस. रोहिणी सोसाइटी की सदस्या डा० मीरा सेठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व विशेष अतिथि के रूप में कमला बक्शी Elder's Home की कर्णधार व अध्यक्षा श्रीमती रिचा इसर उपस्थित थीं। बच्चों व बूढ़ों के बीच तालमेल इस कार्यक्रम को चार चाँद लगा रहा था। रिचा इसर ने प्रधानाचार्या श्रीमती कनिका सचदेवा गोवी का धन्यवाद करते हुए एक प्रशंसा -पत्र भी भेंट किया। डी०पी०एस० रोहिणी की प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों के बीच जीवन-मूल्य सांसारिक ज्ञान व व्यवहारिकता का गुण भरने हेतु सराहनीय कदम की प्रशंसा चारों ओर हुई। उपस्थित अभिभावकगण दादा-दादी, नाना-नानी एवं पारिवारिक धरोहर के रूप में वृद्धजन सभी ने डी०पी०एस० विद्यालय की इस विचारधारा के साथ-साथ इस बात को भी सराहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान और व्यवहारिक ज्ञ...