Seedstars ने खोली ट्रांसफॉर्मेटिव टेक और एंटरप्रेन्योरशिप अकैडमी का भारत में उद्घाटन । NewsHelpline
सीडस्टार्स ने लॉन्च की सीडस्टार्स एकेडमी भारत में अपनी तरह का पहला स्कूल
100 प्रतिशत के जॉब प्लेसमेंट के साथ एकेडमी का लक्ष्य छात्रों को पेशेवर दुनिया में सफल होने के लिए स्किल प्रदान करना है
सीडस्टार्स भारत में ‘सीडस्टार्स एकेडमी’ खोलने जा रही है, जो ट्रांसफॉर्मेटिव टेक और एंटरप्रेन्योरशिप का भारत में अपनी तरह का पहला स्कूल होगा और अपना अलग रास्ता बनाने (पाथ-मेकर्स), समस्याओं का हल करने (प्रॉब्लम सॉल्वर्स) और टेक जगत में बेहतर करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार विकल्प मुहैया कराएगा। स्कूल छात्रों को कंपनी की ग्रोथ में हिस्सेदार बनने के लिए जरूरी स्किल सिखाएगा। इसके साथ ही उन्हें अपना खुद का स्टार्टअप लॉन्च करने के लिए जरूरी स्किल्स और टूल्स से लैस किया जाएगा।
कोविड महामारी से पहले से ही दुनियाभर के कारोबारों में डिजिटल स्किल्स का बढ़ता अंतर स्पष्ट था, लेकिन महामारी ने कारोबार को उपलब्ध टेक्नोलॉजी और प्लेटफॉर्म्स के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट के लिए विशेष डिजिटल स्किल की तत्काल जरूरत को और अनिवार्य बना दिया है। अभी 82 प्रतिशत पद ऐसे हैं, जिनमें किसी न किसी तरह की डिजिटल विशेषज्ञता अनिवार्य है।
अपने दो साल के फुल-टाइम कोर्स के साथ सीडस्टार्स एकेडमी का लक्ष्य एंटरप्रेन्योर और नए टेलेंट पूल दोनों में इस स्किल गैप को भरना है। यह कोर्स छात्रों के एंटरप्रेन्योरियल और रचनात्मक पक्षों को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही यह ग्रीष्मकालीन कोर्स छात्रों को कार्यस्थल पर सफल होने के लिए आवश्यक 21वीं सदी की स्किल विकसित करने में मदद करेगा, चाहे वो एक नियोक्ता, फ्रीलांसर या एंटरप्रेन्योर, कुछ भी बनना चाहते हों। प्रतिभागी किसी पूर्व अनुभव और शिक्षा के कोर्स को पूरा कर सकते हैं और राष्ट्रीय या बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के लिए काम कर सकते हैं या खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
लॉन्च के बारे में बात करते हुए सीडस्टार्स की को-फाउंडर और CEO एलिसी डी टोनैक ने कहा, “आज-कल केवल अनुभव और शिक्षा की बजाय उम्मीदवारों के पूरे स्किल सेट (जिसमें अलग-अलग इंडस्ट्रीज से अलग-अलग अतिरिक्त स्किल शामिल हो सकती हैं) के आधार पर भर्ती पर फैसला लिया जाता है। सीडस्टार्स एकेडमी के कोर्सेज छात्रों की स्किल और जानकारी बढाकर न केवल उन्हें तेजी से बदलते कार्यस्थलों के लिए तैयार करने पर जोर देते हैं, बल्कि हाई-ग्रोथ कारोबार स्थापित करने की क्षमता और फ्रंटियर मार्केट टैलेंट विकसित करके फाउंडर्स की संख्या बढ़ाने पर भी ध्यान देंगे।”
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सीडस्टार्स एकेडमी के प्रोग्राम निदेशक आयूर कौल ने कहा, “2.50 लाख सदस्यों के नेटवर्क और 30 साल के संयुक्त अनुभव के साथ हमारी एकेडमी का ऐपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी बड़ी टेक कंपनियों में रोजगार दिलाने का 100 प्रतिशत सफल रिकॉर्ड है। हमारे देश के युवाओं को नई इंडस्ट्री के लिए आवश्यक स्किल के बारे में नहीं पता है। इसी कारण अभी रोजगार और स्किल में एक बड़ा अंतर है। हमारा प्रोग्राम मार्केट योग्य स्किल विकसित करने और विभिन्न करियर के लिए गहन तैयारी प्रदान करता है।”
एकेडमी में एक इनोवेटिव लेकिन सिद्ध पाठ्यमक्रम और शिक्षाशास्त्र के जरिए पढ़ाई को सुगम बनाया जाता है। इसके लिए छात्रों में ऐसे माइंडसेट और स्किल सेट विकसित किए जाते हैं, जो उच्च प्रभाव वाली इंडस्ट्री में मांग में हैं। प्रोग्राम पूरी तरह से असली चुनौतियों पर आधारित है। इस छात्र ऐसी चुनौतियों का समाधान करेंगे, जिनका उन्हें अपनी दैनिक नौकरी या अपना खुद का स्टार्टअप खड़ा करने के दौरान सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा वो एक मूल्य प्रस्ताव (वैल्यू प्रीपॉजिसन) डिजाइन करना भी सीखेंगे, इसे असली ग्राहकों/सप्लायर्स के साथ टेस्ट कर सकेंगे और ऐसे परीक्षण कर सकेंगे, जो उनके कारोबार के लिए वास्तविक सबूत पैदा करेंगे।
इच्छुक उम्मीदवार प्रोग्राम के बारे में अधिक जानने के लिए https://academybengaluru.seedstars.com पर लॉग-इन कर सकते हैं।
सीडस्टार्स क्या है?
सीडस्टार्स एक निवेश होल्डिंग है, जो टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप के जरिए उभरते बाजारों में लोगों के जीवन को प्रभावित करने के मिशन पर है। सीडस्टार्स निजी और सार्वजनिक सेक्टर के साथ मिलकर एंटरप्रेन्योरियल स्किल विकसित करने वाले प्रोग्राम लागू करने और उभरते बाजारों में सतत विकास को बढ़ावा देने का काम करती है, जो सतत विकास के UN के लक्ष्यों में योगदान देता है। इसके साथ ही सीडस्टार्स दुनियाभर और विभिन्न क्षेत्रों में प्री-सीड और सीरीज A के तहत उभरते वेंचर कैपिटल फंड्स में निवेश और पार्टनरशिप करती है और उनकी पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियों में भी सह-निवेश करती है।
टिप्पणियाँ