संदेश

National News / Education लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमेरिका में पढ़ेगा बिहार के मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप।।

चित्र
पढ़ाई के प्रति शिद्दत और लगन हो तो आप पूरी दुनिया को जीत सकते हैं ऐसा ही कर दिखाया है 17 वर्षीय प्रेम कुमार ने जो कि बिहार के राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के गोनापूरा गांव का रहने वाला है। प्रेम कुमार के परिवार की बात की जाए तो प्रेम कुमार बेहद ही गरीब परिवार से हैं और उसके घर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। प्रेम कुमार का घर झोपड़ी जैसा है और ना ही अच्छा घर और ना ही दैनिक सुविधाएं हैं। प्रेम कुमार के पिता जीतन मांझी दिहाड़ी मजदूर हैं और मां कलावती देवी का लकवा मार जाने से 10 साल पहले ही स्वर्गवास हो चुका था। प्रेम कुमार पांच बहनों में इकलौता भाई है और मां के देहांत के बाद उसके पिता और पांचों बहनों ने उसकी देखरेख की। पढ़ाई के लिए है जुनून सवार। प्रेम कुमार का बचपन से ही पढ़ाई के प्रति एक अलग जुनून और लगन था और आज इसी जुनून और लगन की वजह से प्रेम कुमार को अमेरिका के बड़े कॉलेज लाफ़ायेट कॉलेज (Lafayette College) से ग्रेजुएशन करने के लिए अमेरिका भेजा जा रहा है और साथ ही 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप दी गई है। इसी उपलब्धि से प्रेम कुमार अपने देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ अ...