Political update:जनवरी से फिर से शुरू होगी भारत जोड़ों यात्रा | Newshelpline
राहुत गांधी के नेतृत्व मे चल रहे भारत जोड़ों यात्रा, 3 जनवरी से एक फिर से शुरू होने वाली है ,आपको बता दे की राहुल गांधी के नेतृत्व मे चल रहे भारत जोड़ों यात्रा 24 दिसम्बर को करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंची थी।वहाँ कई कार्यक्रम भी हुए थे ।और यात्रा को 9 दिनों के लिए स्थगित किया गया था। आखिर क्यों स्थगित हुई थी यात्रा ? भारत जोड़ों यात्रा को ब्रेक लेने का प्रमुख कारण था, यात्रा मे शामिल यात्री काफी समय से अपने परिवारों से मिल नहीं पाए थे ।तो वह इस ब्रेक के दौरान अपने घर परिवार वालों के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकें । और साथ ही यात्रा मे शामिल सभी कंटेनरों को मरम्मत कर आगे यात्रा के लिए तैयार किया जा सके। 3 जनवरी को यात्रा: 9 दिनों के ब्रेक के बाद यात्रा नए वर्ष मे एक नई उत्साह के साथ दिल्ली से आगे बढ़ते हुए लोनी सीमा से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी, उत्तर प्रदेश मे यात्रा कुल 4 दिनों तक करेगी। यात्रा 3 जनवरी को दिल्ली के कुछ ऐसे इलाकों से गुजरेगी जिनमें ,वह क्षेत्र जैसे मौजपुर, सीलमपुर और गोकलपुरी शामिल हैं जो फरवरी 2020 के दंगों के दौरान