संदेश

LATEST NEWS लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जाने क्या है P–20 सम्मेलन ? पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

चित्र
जाने क्या है P–20 सम्मेलन ? पीएम मोदी ने किया उद्घाटन                        P20   SUMMIT PM MODI IN NEW DELHI : देश की राजधानी दिल्ली में G–20 के बाद अब P–20 सम्मेलन हो रहा है , जिसमे तमाम G–20 देशों के पीठासीन अधिकारी शामिल होगें इस सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है ये सम्मेलन 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका में बने नए कन्वेंशन सेंटर योशोभूमि में होगा G–20 की तरह इसकेे लिए भी दिल्ली को सजाया गाया है, खासतौर पर द्वारका के पूरे इलाके में खास तैयारियां की गई है।  पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को योशोभूमि अधिवेशन केंद्र में G–20 के सदस्य देशों की संसदो के पीठासीन सभापतियों P–20 के 9वों सम्मेलन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया। P–20 का थम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' रखी गई है। भारत की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस समित में हिस्सा लेंगे इसी तरह 25 देशों के पीठासीन अधिकारी और G–20 सदस्य देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल होगें। जिनके स्वागत के लिए पहले से ही तमाम तरह की तैयारियां हो चुकी

देश की पहली रैपिडएक्‍स ट्रेन को दिल्‍ली की दहलीज से दिखाई जाएगी झंडी, जानें आम आदमी कब से कर सकेगा सफर ?

चित्र
Rapid X Rail: जल्द शुरू होगी रैपिड रेल,PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना ,             Raipdx का नवरात्रि में होगा उद्धघाटन  New Delhi:  देश की पहली रीजनल ट्रेन के लिए इंतजार खत्‍म होने वाला है. अगले सप्‍ताह दिल्‍ली की दहलीज से रैपिडएक्‍स को झंडी दिखाई जाएगी. पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. आयोजन स्‍थल पर साफ सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों का रैपिडएक्‍स में सफर करने का सपना जल्‍द पूरा होने वाला है. यानी देश की पहली रीजनल ट्रेन का इंतजार खत्‍म होने वाला है. दिल्‍ली की दहलीज से रैपिडएक्‍स को झंडी दिखाई जाएगी. पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. आयोजन स्‍थल पर साफ सफाई का काम भी शुरू हो चुका है. स्‍थानीय सांसद और केन्‍दीय सड़क परिवहन राज्‍य मंत्री आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। बहुप्रतिक्षित रैपिडएक्‍स के उद्घाटन जल्‍द होने वाला हैै. इसके लिए गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्‍टर आठ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. यह जमीन आवास विकास परिषद की है, जो खाली पड़ी है. मिट्टी डालकर बुलडोजर से भूमि समतल करने का का

Israel-Palestine conflict: फिलिस्तीन के पक्ष में बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर रिज़वान, उठी एक्शन की मांग

चित्र
  Israel-  Palestine conflict:- वनडे वर्ल्ड कप 2023 जारी है, इसी बीच मंगलवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान - श्रीलंका मैच जीतने के बाद X (पहले ट्विटर) पे एक पोस्ट साझा की , जिसमे वो फिलिस्तीन को सपोर्ट करते नज़र आए।  हैदराबाद में हुए पाकिस्तान - श्रीलंका मैच के बाद बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया और वर्ल्ड कप के बीच इजरायल - फिलीस्तीन की जंग बीच में ले आए।  रिज़वान ने पोस्ट में कहा की, "यह शतक गाजा में हमारे भाई - बहनों के लिए है। इस जीत में योगदान देकर बेहद खुश हूं।इसका क्रेडिट पूरी टीम और खासकर के अब्दुल्लाह शफीक और हसन अली का जाता है। अद्भुत मेहमाननवाजी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का शुक्रिया।" बता दें की हमास आतंकियों ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे, जिसमें 900 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल भी हुए। इजरायल ने भी इस आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए जंग का ऐलान कर दिया है।  इस पोस्ट के बाद अब मोहम्मद रिज़वान पर एक्शन लेने की मांग तेज़ हो गई है । फैंस ICC से कार्यवाही की मांग

बिहार के समस्तीपुर में अहर्ता छुपाकर पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले 18 सौ किसानों को नोटिस, 1.80 करोड़ रुपये करने है जमा।

चित्र
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे वापस ले रही है, देखिए कितने नाम किसानों की सूची में  शामिल है, कही आपका भी नाम तो नहीं है सूची में शामिल। PM kisan Samman nidhi Yojana: - बिहार के समस्तीपुर जिले में अहर्ता छुपाकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों से रुपये वसूली की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस संबंध में कृषि विभाग ने नोटिस जारी किया है। जिले के करीब 18 सौ लोगों ने अर्हता छुपाकर योजना का लाभ लिया था। इन लोगों ने करीब 1.80 करोड़ रुपये अब तक जमा नहीं किये है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2401 अपात्र किसानों ने सम्मान राशि ली थी। इसमें से करीब 600 किसानों ने रुपये वापस कर दिए। विभाग ने बाकी किसानों को नोटिस देकर राशि वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की है।केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में अपनी अहर्ता छुपाकर उक्त योजना की राशि लेने वाले किसानों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई है। 1800 किसानों में करीब एक हजार किसान ऐसे हैं, जो सरकार को आयकर रिटर्न भर रहे हैं, जबकि अन्य किसान विभिन्न कारणों से अयोग्य हैं। 30 नवंबर तक योजना की राशि वापस करने