जाने क्या है P–20 सम्मेलन ? पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
जाने क्या है P–20 सम्मेलन ? पीएम मोदी ने किया उद्घाटन P20 SUMMIT PM MODI IN NEW DELHI : देश की राजधानी दिल्ली में G–20 के बाद अब P–20 सम्मेलन हो रहा है , जिसमे तमाम G–20 देशों के पीठासीन अधिकारी शामिल होगें इस सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है ये सम्मेलन 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका में बने नए कन्वेंशन सेंटर योशोभूमि में होगा G–20 की तरह इसकेे लिए भी दिल्ली को सजाया गाया है, खासतौर पर द्वारका के पूरे इलाके में खास तैयारियां की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को योशोभूमि अधिवेशन केंद्र में G–20 के सदस्य देशों की संसदो के पीठासीन सभापतियों P–20 के 9वों सम्मेलन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया। P–20 का थम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' रखी गई है। भारत की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस समित में हिस्सा लेंगे इसी तरह 25 देशों के पीठासीन अधिकारी और G–20 सदस्य देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल होगें। जिनके स्वागत के लिए पहले से ही तमाम तरह की तैयारियां हो चुकी