बिहार के समस्तीपुर में अहर्ता छुपाकर पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले 18 सौ किसानों को नोटिस, 1.80 करोड़ रुपये करने है जमा।


केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे वापस ले रही है, देखिए कितने नाम किसानों की सूची में  शामिल है, कही आपका भी नाम तो नहीं है सूची में शामिल।

PM kisan Samman nidhi Yojana: - बिहार के समस्तीपुर जिले में अहर्ता छुपाकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों से रुपये वसूली की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस संबंध में कृषि विभाग ने नोटिस जारी किया है। जिले के करीब 18 सौ लोगों ने अर्हता छुपाकर योजना का लाभ लिया था। इन लोगों ने करीब 1.80 करोड़ रुपये अब तक जमा नहीं किये है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2401 अपात्र किसानों ने सम्मान राशि ली थी। इसमें से करीब 600 किसानों ने रुपये वापस कर दिए। विभाग ने बाकी किसानों को नोटिस देकर राशि वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की है।केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में अपनी अहर्ता छुपाकर उक्त योजना की राशि लेने वाले किसानों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई है। 1800 किसानों में करीब एक हजार किसान ऐसे हैं, जो सरकार को आयकर रिटर्न भर रहे हैं, जबकि अन्य किसान विभिन्न कारणों से अयोग्य हैं। 30 नवंबर तक योजना की राशि वापस करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।
निर्धारित समय तक राशि वापस नहीं करने पर संबंधित किसानों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा। जो किसान योजना के खाते में राशि वापस करेंगे, उन्हे सबूत के रूप में जिला कृषि कार्यालय में दस्तावेज जमा करना होगा, जिसे भारत सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर भेजा जाएगा। जिले में करीब दो लाख 36 हजार 549 किसान योजना के अंतर्गत पात्र हैं।
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ:
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभुकों की पात्रता तय की है। ऐसे किसान जो सरकारी नौकरी करते हैं या मंत्री, पूर्व मंत्री, मेयर या इससे उच्च पद पर कार्यरत हो, जिनकी पेंशन दस हजार रुपये से अधिक हो, सरकार को आयकर टैक्स जमा करते हो या फिर किसी पेशेवर पोस्ट डाक्टर, इंजीनियर, वकील या अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत हो को इस योजना की राशि नहीं मिलेगी।
24784 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवायसी :
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अक्टूबर माह में योजना की 15वीं किस्त दी जानी है। जिला में 2.36 लाख किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत खेती के लिए सहायता राशि दी जाती है। वहीं जिन किसानों ने ई-केवायसी नहीं कराया है उन्हें इस बार योजना की यह किस्त नहीं दी जाएगी। जिला में इस योजना से जुड़े 24784 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवायसी नहीं कराया है।

- NISHANT 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates