के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

राजधानी दिल्ली में जुपिटर प्रीमियम लीग 2022 सीजन 4 के फाइनल में दिल्ली चैलेंजर्स के वर्सेज़ के पी इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। आपको बता दें कि 16 टीम द्वारा इसमें हिस्सा लिया गया था। जिसमें से विजेता टीम को एक लाख कैश प्राइज व रनर अप टीम को पचास हजार रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। जेपीएल लगातार पिछले 3 साल से इसका आयोजन हो रहा है व इस वर्ष चौथे सीजन का धूमधाम से आयोजन हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली चैलेंजर्स के बल्लेबाज तरुण ने 42 रन बनाए और वैभव रावल ने 32 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन का लक्ष्य के पी इलेवन को दिया । केपी इलेवन की तरफ से ऋषभ कोचर ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए वही गौरव सेठी ने 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने 160 रन के लक्ष्य को पीछा करने मैदान पर उतरी । बलेबाज गुलजार के नाबाद 75 रन और पुष्पेंद्र चौधरी के 33 रन की मदद से 19 ओवर में 3 विकेट खोकर के पी इलेवन ने जे पी एल सीजन 4 की विजयी टीम बन गई । इस टूर्नामेंट के आयोजन संदीप राणा जिन्होंने सभी टीमों को व खिलाड़ियों का धन्यवाद किया और सभी गेस्ट की मौजूदगी में इनाम राशि और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी से सम्मानित किया। 
मैन ऑफ दी मैच के पी इलेवन टीम के गुलजार बने। मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिल्ली पुलिस टीम के अरुण कटारिया रहे, बेस्ट बैट्समैन दिल्ली चैलेंजर्स के शिवम शर्मा, बेस्ट बॉलर दिल्ली चैलेंजर्स के विकास दीक्षित को अथवा बेस्ट विकेटकीपर केपी इलेवन के पुष्पेंद्र चौधरी को दिया गया।

#newshelpline #jpl4 #kpelevenjpl 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates