Vehicle update: साल 2023 में आने वाली नई कार रेंज ,कौन-कौन सी कारें लॉन्च हो रही हैं | Newshelpline

नए साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं? तो चलिए आपको साल 2023 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं. जल्द साल 2023 का आगाज होने वाला है। ज्यादातर लोग नए साल में नई शुरुआत करते हैं,नई गाड़ियां खरीदते हैं, नई कार खरीदते हैं ।जो लोग कार के शौकिन हैं और नए साल में अपनी कार में घूमना चाहते हैं, उनके लिए ये जानना जरूरी है कि साल 2023 में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होंगी। आने वाली नए साल के टॉप 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका कई लोगों को इंतजार हैं।हाल ही में इन कारों को लेकर कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट- BMW का X7 Facelift वर्जन न्यू स्टाइल, अपडेटेड इंजन और रीफ्रेश इंटीरियर के साथ दस्तक देगा।इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 14.9 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट- MG Hector Facelift भी साल 2023 में लॉन्च हो सकती है। इसकी लॉन्चिंग शुरुआती महीने, जनवरी में होने की उम्मीद है। इसके एक्सटीरियर में बड़ा डायमंड ग्रिल और आकर्षक एलईडी डीआरएल्स होंगे ।एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के अंदर प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और दोह...