संदेश

events लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निर्वाणा दे रहा है ऑटिज़्म बच्चों की प्रतिभा को मंच || NEWS HELPLINE

चित्र
निर्वाणा दे रहा है ऑटिज़्म बच्चों की प्रतिभा को मंच  राजधानी दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरियम में निर्वाणा एन जी औ ( NGO) द्वारा शुकराना इवेंट का आयोजन किया गया । जिसमे दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाको से ऑटिज़्म या डिफरेंटली एबल्ड बच्चों के लिए भक्ति व  शुकराना कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  आपको बता दी कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व द्विप्रज्वलन द्वारा की गई । कार्यक्रम का आयोजन निर्वाणा की टीम व फाउंडर नवीनता जी द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में कई बच्चा द्वारा गीत, संगीत, डांस, भजन, शब्द, व स्टेज परफॉर्मेंस पेश की गई । जिसने यह साबित कर दिया कि डिफरेंटली एबल्ड बच्चो ने अपने हुनर से सभी आये हुए मेहमानों व दर्शकों का मन मोह लिया ।  कार्यक्रम की आयोजिका नवीनता ने बताया कि निर्वाना हमेशा इन बच्चों के लिए कुछ न कुछ करता है और इस साल बच्चो का अच्छे से गुजर जिसके लिए हम सभी प्रभु का धन्यवाद या शुक्र अदा करने के लिए आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के तौर पर गणेश वन्दना, नृत्य, गुरबानी के शब्द पाठ, लाइव बैंड और इसकोंन ग्रुप से आये गुरु द्वारा भ...