डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार चौथे साल गिरावट अब एक डॉलर के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये, जानिए इस ख़बर के जरिए।।
साल 2021 की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.2 के स्तर पर था वहीं साल के अंत में रुपया गिरावट के साथ 74.5 के करीब आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। साल 2021 लगातार चौथा साल होने जा रहा है, जब डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है। स्थिति ये है कि इस साल घरेलू मुद्रा एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करंसी में शामिल है। आखिर कैसा रहा डॉलर के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन। रुपये का प्रदर्शन पूरी तरह विदेशी निवेशकों के प्रवाह के अनुसार रहा। साल 2021 की पहली तिमाही में रुपया एशिया की सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाली करंसी थी। हालांकि साल के अंत के साथ फेड के द्वारा सख्ती करने के संकेतो के साथ रुपये में कमजोरी देखने को मिली। साल 2021 की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत 73.22 के स्तर से हुई थी फिलहाल रुपया 74.6 के करीब है। यानि रुपये में इस साल करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। साल के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव बना रहा। फरवरी के अंत में रुपया 72.37 के ऊपरी स्तरों पर पहुंचा। व...