Nirvana NGO द्वारा “Sabrang” आर्ट एग्जीबिशन का पैसिफिक माल पीतमपुरा में आयोजन किया गया - NewsHelpline
दिल्ली के पीतमपुरा स्थिति पैसिफिक मॉल में आर्ट एग्जीबिशन “ सबरंग ” का आयोजन NGO निर्वाणा द्वारा किया गया। निर्वाणा ने स्पेशल एबल्ड चाइल्ड द्वारा बनाई गई आर्ट को पब्लिक प्लेटफार्म पर जगह दी व बच्चो के अंदर की कला प्रदर्शन करने का मौका मुहैया कराया । इस कार्यक्रम में व सभी बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स लगाई गई जो शारीरिक या मानसिक रूप से कमज़ोर है पर हूनर से बेहद मजबूत । जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते है कि जो कलाकृतिया इन बच्चो ने बनाई है व बड़े बड़े आर्टिस्ट को भी हैरान व दंग कर देंगी । निर्वाणा विशेष रूप से इन बच्चो के लिए काम करता है व म्यूजिक व आर्ट के जरिये इन्हें एक हुनर का मंच प्रदान करता है , इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर और हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश से भी बच्चो ने हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन में मुख्य अतिथि एमपीएस चड्डा, गेस्ट ऑफ़ होनर डॉ जितेश खन्ना, अभिषेक गोस्वामी, श्यामलाल चक्रोबोरती को पुष्प गुच्छ देकर समान्नित किया गया । आये हुए सभी अतिथियों व बच्चों के माता पिता ने निर्वाणा की इस पहल की जमकर तारीफ़ की व निर्वाणा की...