Nirvana NGO द्वारा “Sabrang” आर्ट एग्जीबिशन का पैसिफिक माल पीतमपुरा में आयोजन किया गया - NewsHelpline

दिल्ली के पीतमपुरा स्थिति पैसिफिक मॉल में आर्ट एग्जीबिशन “ सबरंग” का आयोजन NGO निर्वाणा द्वारा किया गया। निर्वाणा ने स्पेशल एबल्ड चाइल्ड द्वारा बनाई गई आर्ट को पब्लिक प्लेटफार्म पर जगह दी व बच्चो के अंदर की कला प्रदर्शन करने का मौका मुहैया कराया ।
 इस कार्यक्रम में व सभी बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स लगाई गई जो शारीरिक या मानसिक रूप से कमज़ोर है पर हूनर से बेहद मजबूत । जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते है कि जो कलाकृतिया इन बच्चो ने बनाई है व बड़े बड़े आर्टिस्ट को भी हैरान व दंग कर देंगी । निर्वाणा विशेष रूप से इन बच्चो के लिए काम करता है व म्यूजिक व आर्ट के जरिये इन्हें एक हुनर का मंच प्रदान करता है , इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर और हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश से भी बच्चो ने हिस्सा लिया। 
इस दो दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन में मुख्य अतिथि एमपीएस चड्डा, गेस्ट ऑफ़ होनर डॉ जितेश खन्ना, अभिषेक गोस्वामी, श्यामलाल चक्रोबोरती को पुष्प गुच्छ देकर समान्नित किया गया । आये हुए सभी अतिथियों व बच्चों के माता पिता ने निर्वाणा की इस पहल की जमकर तारीफ़ की व निर्वाणा की फाउंडर नवीनता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया ।
यूँ तो हमारे देश मे दिव्यांग बच्चो के लिए बहुत सी संस्थायें काम करती है व सरकारी कई योजनायें है परंतु निर्वाणा जिस तरह इन बच्चो को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है व एक सहरानीय कदम है , निर्वाणा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है व इन बच्चों के कौशल में सुधार लाने के लिए तत्पर रहता है ।

#newshelpline #artfestival #artGallery #ArtExhibition #nirvanaNgo #nirvananews #delhinews 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates