क्या गैंगस्टरों के भी होते हैं सॉफ्ट साइड, बताएंगे आपको टॉप 5 गैंगस्टरों के निजी जिंदगी के क़िस्से ।
गैंगस्टर का नाम सुनते ही हमें जुर्म की काली दुनिया का एहसास होता है और हम कांप उठते हैं। एक कहावत है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और ठीक उसी तरह हर गैंगस्टर जन्म से ही गैंगस्टर नहीं बनता है। गैंगस्टर बनने के पीछे एक मार्मिक वजह या फिर अन्य कई महत्वपूर्ण कारण होते हैं। आइए हम आपको रूबरू करवाते हैं कुछ ऐसे ही गैंगस्टर्स के निजी जिंदगी से। 1)अबू सलेम अबू सलेम पर कई बार अंडरवर्ल्ड डॉन का तमगा लगाया जाता था, लेकिन उनके करीबी लोगों का दावा है कि वह कभी अंडरवर्ल्ड डॉन नहीं थे। बल्कि 1993 धमाके के पहले वह दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के ड्राइवर और डिलीवरी मैन के तौर पर काम करते थे। अबू सलेम बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुकात रखता था। उसके पिता अब्दुल करयूम अंसारी पेशे से वकील थे। अबू सलेम की पिता की एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाने के बाद अबू सलेम की मां ने छोटा-मोटा काम कर अपने चार बेटे और तीन बेटियों का पालन पोषण कर अपने परिवार को पाला। लेकिन परिवार की सारी जिम्मेदारियां अबू सलेम के कंधों पर आ गई और इंटरमीडिएट की पढ़ाई छोड़कर अबू सलेम काम की तलाश में दिल्ली आ गया और कुछ वक्त क...