संदेश

Music लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्लोबल सेंसेशन Nora Fatehi और इंटरनेशनल सिंगर जेसन डेरुलो, एक नए इंटरनेशनल सिंगल सांग पर साथ काम करेंगे

चित्र
संगीत प्रेमियों, अपनी सीटों पर बैठे रहें! अभी-अभी, जेसन डेरुलो ने वर्जिन रेडियो दुबई 104.4 के क्रिस फेड के साथ बातचीत में कुछ रोमांचक खबरें साझा की हैं।  रेडियो चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साक्षात्कार का एक अंश साझा किया, जिसमें ग्लोबल सुपरस्टार ने खुलासा किया कि उनका नवीनतम सहयोग किसी और के साथ नहीं बल्कि एक और ग्लोबल सेंसेशन  - नोरा फतेही के साथ है, जो एक नए इंटरनेशनल सिंगल के लिए है! जेसन अपनी उत्तेजना को छिपा नहीं पाए क्योंकि उन्होंने बताया कि कैसे यह पावरहाउस जोड़ी संगीत जगत में कुछ नया और रोमांचक लाने के लिए तैयार है। क्रिस के साथ अपने साक्षात्कार में, उन्होंने कहा, "मैं आज नोरा, भारतीय कलाकार के साथ एक सहयोग कर रहा हूँ, जो अविश्वसनीय है और हमारा एक गाना आने वाला है! नाम नहीं बता सकता.. लेकिन यह वास्तव में एक बहुत बढ़िया सहयोग है और इसमें बहुत सारा नृत्य है। मैं संगीत वीडियो की शूटिंग के लिए मोरक्को के रेगिस्तान के बीच में हूँ।"  यह सुनकर, क्रिस फेड ने कहा, “नोरा फतेही लगभग एक महीने पहले हमारे स्टूडियो में आई थीं और वह बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। मुझे य...

एस जी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत का कार्यक्रम रखा गया | Mujhe Ishq Hai Tujhi se | NewsHelpline

चित्र
राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एस जी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत का कार्यक्रम रखा गया । जिसमे 20 सिंगर्स ने 32 परफॉर्मेंस और गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना  और द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की आयोजिका संध्या गाँधी रही जिनके द्वारा भव्य म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के Co-ordinator अवधेश शर्मा, Concept by योगेश शर्मा, Mentors अनिल ठकराल, एम.के.कामरा, विपुल प्रकाश, वैंकेट, राकेश अरोड़ा,कंवल बजाज, रवि जोशी, Team Members विजेंद्र शर्मा, रजनीश असीजा, एस के मिश्रा कनिका सचदेवा , सभी  कार्यक्रम की सफलता में सहयोगी रहे। मंच का संचालन Dr.Imran  के द्वारा किया गया । (Band Music Designer & Sound  Linkers) सुरों और साजों का संगम- 300 से अधिक दर्शकों  ने  मधुर मधुर गीतों का आनंद उठाया ।  आपको बता दे कि संध्या गांधी दिल्ली में बेस्ट फीमेल ऑर्गनाइजर्स की गिनती में शामिल है जिनके कार्यक्रम के लिए लोग दूर दूर से हिस्सा लेने आते है । इस...

गीता मेमोरियल म्यूजिक क्लब द्वारा म्यूजिकल मेगा शो *वो जब याद आए-बहुत याद आए* (लाइव बैंड) कार्यक्रम का आयोजन हुआ | News helpline

चित्र
राजधानी दिल्ली में शनिवार 17जून 2023 को इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में गीता मेमोरियल म्यूजिक क्लब द्वारा द फर्स्ट ग्रैंड मेगा शो *वो जब याद आए-बहुत याद आए* (लाइव बैंड) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अवधेश शर्मा , प्रैसिडैंट योगेश शर्मा और मैनैजिंग डाॅयरैक्टर संध्या गाॅंधी रही। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित से की गई जिसमें सुभाष भाटिया जी, गुरनाम भाटिया जी और सिमरत सिंह जी भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का आयोजन अवधेश शर्मा ने  अपनी पत्नी गीता शर्मा की याद में आयोजित करवाया। कार्यक्रम में अतिथी के तौर पर पीहू श्रीवास्तव, सेलिब्रिटी सिंगर  (वॉइस ऑफ दिल्ली ) मौजूद रहीं । कार्यक्रम के एंकर डाॅ इमरान रहे‌।  कार्यक्रम में 24 संगीतकारो ने हिस्सा लिया और 32 गीतों की प्रस्तुति दी गई। हर उम्र हर रंग हर किस्म के गीतों को मंच के द्वारा संगीतकारों ने अपने हुनर से प्रस्तुत किया। दर्शकों से खचाखच भरा ऑडिटोरियम शो का आकर्षण रहा। वहीं नीरज गोस्वामी (म्यूजिक डिजाइनर) और साउंड आर्टिस्ट विजय नांगिया और मोहित नांगिया भ...

अमन सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज, रोमेंस सें भरपूर है सॉन्ग | Latest News

चित्र
इन दिनों के म्यूजिक वीडियोज ने सभी लोगो का दिल जीता हुआ हैं। हाल ही में रिलीज हुआ अभिनेता व सिंगर ‘अमन सिंह’ का नया गाना *तेरी मेरी कहानी’ लोगो को काफ़ी पसंद आ रहा है बता दे मेन लीड में अमन सिंह के अपोजिट ‘ज़ारा खान’ नज़र आ रही है। गाने की बात करे तो गाने को हिमाचल के नरकंडा हिल स्टेशन जैसी जगहा पर शूट किया गया हैं। गाने में दिखाया गया है। अमन और ज़ारा दोनों हिल स्टेशन घूमने जाते है। और वहाँ भरपूर मस्ती, रोमांस करते हुए नज़र आते हैं।इस गाने में अमन सिंह का लूक बहुत ही अलग नज़र आया है उन्होंने अपने  लौंग हेयर्स से बहुत ही प्यारा हेयरस्टाइल बनाया हुआ हैं।  वही बात करे गाने की तो AD Films Entertainmeant के बैनर तले बनाया गया हैं, और गाने का डायरेक्शन बॉलीवुड  डायरेक्टर कुणाल वी सिंह द्वारा किया गया है, वही गाने के म्यूजिक का काम आरपी सोनी द्वारा किया गया हैं।

एसजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा "मुझे इश्क है तुझी से" ग्रैंड मेगा म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन - Newshelpline

चित्र
राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में 8 जनवरी 2023 को एसजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा "मुझे इश्क है तुझी से" ग्रैंड मेगा म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन में गणेश वंदना के साथ हुई साथ ही "भगवान कृष्ण" को मुख्य अतिथि के तौर पर विराजमान किया गया।  इस कार्यक्रम में 25 सिंगरों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए कुल 32 गीतों की परफॉर्मेंस हुई जिसमें 16 डुएट गीत हुए।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ राजन हांडा जनरल मैनेजर एमिल फार्मास्यूटिकल इंडिया लिमिटेड (जिन्होने सिंगरस को सुंदर गिफ्ट देकर सम्मानित किया) [Gifting Partners AIMIL & AYOUTHVEDA], मिस्टर कमल कुमार रहेजा {मीडिया ऑफिसर इग्नू}, अभिलाषा शर्मा जी {डायरेक्टर एबीसी ग्रुप ऑफ एजुकेशन} सुरेंदर अथरेजा {डायरेक्टर भूमि इंटरनेशनल} एलगिन रिसोर्ट बृंदावन व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक अंकुर नारंग और कनिका सचदेवा रहे।  कार्यक्रम में लाइव बैंड म्यूजिक डिजाइनर और लिंकर्स साउंड ने अपना टेक्निकल सहय...

रफ़ी फाउंडेशन व धुन फाउंडेशन द्वारा लीजेंड सिंगर लाता मंगेशकर व रफ़ी साहब के गीतों पर म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
दिल्ली के इंडिया इसलामिक कल्चरल सेंटर में रफ़ी फाउंडेशन व धुन फाउंडेशन द्वारा लीजेंड सिंगर लाता मंगेशकर व रफ़ी साहब के गीतों के माध्यम से याद न जायें थीम पर म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम में लगभग 30 सुपरहिट रफ़ी जी और लता जी के गाने गाए है । कार्यक्रम में इंडियन इडियल की फेमस सिंगर स्तुति तिवारी, आशीष श्रीवास्तव- मुम्बई, मिरान रॉय और बेंजी, जिन्हें भारत सरकार से तीन बार राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है उनके द्वारा धमाकेदार गीत प्रस्तुत किये गए।  कार्यक्रम के आयोजक रफ़ी फाउंडेशन के बीनू नायर व सुनील और धुन फाउंडेशन की कविता जी द्वारा कॉन्सेप्ट निर्धारित किया गया था । कार्यक्रम की एंकर मंजू त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम याद न जाएं का मंच संचालन किया गया ।  इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से म्यूजिक के चाहने वालो ने शिरकत करी। लोगो ने आयोजकों की खूब प्रशंसा की व कार्यक्रम की बात करें तो अंत मे जुगलबंदी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । दिल्ली से न्यूज हेल्पलाईन के लिए पवन कुमार जुनेजा की रिपोर्ट ।

दिल्ली में होली के त्यौहार पर SG Musical Group द्वारा संगीत कार्यक्रम आयोजन किया गया ~ न्यूज़ हेल्पलाईन

चित्र
इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस साल भी होली के शुभ अवसर पर दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर में 12 मार्च को संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत की चाह रखने वाले कई कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन SG म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्ष संध्या गांधी द्वारा किया गया। इस इवेंट में दिल्ली समेत भारत के अलग-अलग राज्यों से बहुत सारे संगीतकारों ने जम कर अपने संगीत से सबका मन मोहित किया। वहीं संध्या गांधी हर साल होली के पहले एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन अवश्य करती हैं और नए कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देती हैं। कार्यक्रम के चेयरमैन मनोज कुमार व कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार रहे। विनोद कुमार दहिया जो कि लेबर कमिश्नर हैं और एमके पांडेय जो कि सुप्रीम कोर्ट के वकील है वीआईपी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। ममता श्रीवास्तव जो कि सेलिब्रिटी गेस्ट रही, वहीं कार्यक्रम के एंकर रंजीत सिंह तनेजा और हेमा डेविड रहे। कार्यक्रम के सहयोगी अनिल ठकराल, संजीव सूरी व राकेश अरोड़ा रहे । कार...