गीता मेमोरियल म्यूजिक क्लब द्वारा म्यूजिकल मेगा शो *वो जब याद आए-बहुत याद आए* (लाइव बैंड) कार्यक्रम का आयोजन हुआ | News helpline

राजधानी दिल्ली में शनिवार 17जून 2023 को इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में गीता मेमोरियल म्यूजिक क्लब द्वारा द फर्स्ट ग्रैंड मेगा शो *वो जब याद आए-बहुत याद आए* (लाइव बैंड) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक अवधेश शर्मा , प्रैसिडैंट योगेश शर्मा और मैनैजिंग डाॅयरैक्टर संध्या गाॅंधी रही। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित से की गई जिसमें सुभाष भाटिया जी, गुरनाम भाटिया जी और सिमरत सिंह जी भी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का आयोजन अवधेश शर्मा ने  अपनी पत्नी गीता शर्मा की याद में आयोजित करवाया। कार्यक्रम में अतिथी के तौर पर पीहू श्रीवास्तव, सेलिब्रिटी सिंगर  (वॉइस ऑफ दिल्ली ) मौजूद रहीं । कार्यक्रम के एंकर डाॅ इमरान रहे‌।

 कार्यक्रम में 24 संगीतकारो ने हिस्सा लिया और 32 गीतों की प्रस्तुति दी गई। हर उम्र हर रंग हर किस्म के गीतों को मंच के द्वारा संगीतकारों ने अपने हुनर से प्रस्तुत किया। दर्शकों से खचाखच भरा ऑडिटोरियम शो का आकर्षण रहा।
वहीं नीरज गोस्वामी (म्यूजिक डिजाइनर) और साउंड आर्टिस्ट विजय नांगिया और मोहित नांगिया भी मौजूद रहे । कार्यक्रम के आयोजक अवधेश शर्मा  ने संचालक संध्या गांधी एव प्रेसिडेंट योगेश शर्मा और को– ऑर्डिनेटर–विजेंद्र कुमार शर्मा एव अपने सभी टीम मेंबर, एंकर, आर्टिस्ट और सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। 
 
वहीं अपने सहयोगियों का कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए– एम के कामरा, वेंकट( छोटे कुमारसानू) , अनिल ठकराल , एसएस खुराना , कंवल बजाज का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates