Under 11cricket update:एम.पी.सी.ए. ने 336 रनों से बड़ी जीत हासिल की। Newshelpline
नोएडा सेक्टर 127 के ओ. पी. स्पोर्ट्स क्रिक्रेट ग्राउंड में खेली जा रही अंडर 11 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के प्रथम मैच में एम.पी.सी.ए. ने आर.पी.सी.ए. के विरुद्ध 336 रनों की बड़ी जीत हासिल की । कौन जीत? एम.पी.सी.ए. ने 336 रनों से बड़ी जीत हासिल की। पियूष कुमार चमके । नोएडा सेक्टर 127 के ओ. पी. स्पोर्ट्स क्रिक्रेट ग्राउंड में खेली जा रही अंडर 11 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के प्रथम मैच में एम.पी.सी.ए. ने आर.पी.सी.ए. के विरुद्ध 336 रनों की बड़ी जीत हासिल की । मैच का हाल: एम.पी.सी.ए. ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 358 रन ठोक दिये। पियूष कुमार ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 152 रन और हर्षित गुज्जर ने 88 रन ठोक डाले ।जवाब में आर.पी.सी.ए. सिर्फ 18 रन बना पाई । संयोजक राज यादव , सुरेश पाल और राजकुमार कौशल द्वारा मैन ऑफ़ द मैच पियूष कुमार को सम्मानित किया गया। एम.पी.सी.ए. ने 336 रनों से बड़ी जीत हासिल की। पियूष कुमार चमके । न्यूज हेल्पलाइन # piyushkumar #m.p.c.a #under11 #cricketmatch #noidasectormatch #nationalchampionsh...