एशियन गेम्स 2023 में भारत 25 मेडल्स के साथ पांचवें स्थान पर, चीन पहले स्थान पर
Asian Games 2023 Medal Tally: भारत की झोली में कुल 25 मेडल Asian games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है छह दिन में भारत की झोली में 25 मेडल्स आए। प्रतियोगिता के पहले दिन 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3,चौथे दिन 8 पांचवें दिन 3 मेडल्स मिले है। भारतीय खिलाड़ियों हांगझोऊ एशियाई गेम्स की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। भारत ने पहला मेडल 24 सितंबर को जीता था उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। 2018 एशियाई गेम्स में भारतीय दल ने 570 सदस्यीय मजबूत दल से 80 मेडल अर्जित करके एशियाड में अपना सबसे ज्यादा मेडल का रिकॉर्ड बनाया था। अब इस संस्करण में, भारतीय टीम को अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पर करने की उम्मीद है, जिसके 100 से ज्यादा मेडल्स का लक्ष्य रखा गया है। भारत के लिए हांगझोऊ में महिला शूटिंग टीम ने 24 सितंबर को मेडल का खाता खोला था। भारत के पास कितने मेडल्स गोल्ड:6 सिल्वर:8 ब्रॉन्ज:11 कुल: 25 1. निशानेबाजी, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम: रमिता आशी चौकसे और मेहुली घोष की शूटिंग टीम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम प्रतियोगिता में दूसरा स...