महिला और पुरुष क्रिकेटरों को अब समान मैच फीस देगा बीसीसीआई ।।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बहुत ही अहम और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर फीस देने का फैसला किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह गुरुवार को यह घोषणा की। शाह ने ट्विटर के माध्यम से लोगो को इस बात की जानकारी दी । शाह ने ट्वीट किया की मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है के बीसीसीआई ने पक्षपात मिटाने की दिशा में कदम उठाया है। हम अनुबंधित महिलाओ के लिए भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे है। भारतीय क्रिकेट में नई नीति के तहत महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट में 15 लाख रूपये, वनडे में 6 लाख रूपये और इसके अलावा टी 20 में 3 लाख रुपए मैच के लिए समान फीस मिलेगी।
किन देशों में महिला और पुरुष क्रिकेटरों का फीस समान किया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सबसे पहले समान फीस लागू करने वाला देश है । महिला क्रिकेटर के लिए ये एक नया सवेरा है । समान फीस और महिला क्रिकेटर को वहां तक ले जाने की दिशा में उठाए गए कदम है जहां पर आज पुरुष क्रिकेटर है ।
भारत की क्रिकेटर मिताली राज ने इस फैसले पर क्या कहा।
मिताली राज ने कहा कि महिला क्रिकेट समुदाय का हिस्सा होने के नाते मैं सचिव जय शाह को इस अहम फैसले के लिए धन्यवाद देती हूं। हम 2017 से महिला क्रिकेट के उत्थान और विकास को देखते आ रहे हैं । यह महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही अहम फैसला है ।
इस फैसले का क्या होगा असर।
इस क्रांतिकारी फैसले का सीधा असर महिला क्रिकेटर पर पड़ेगा। उसे न केवल अब तेजी से बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्रिकेट में चले आ रहे पुरुषों के वर्चस्व का भी खात्मा होगा। इससे पहले बीसीसीआई ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग को भी शुरू करने का ऐलान किया था। ये दोनों ही फैसले ऐतिहासिक हैं।
दीपक झा
न्यूज़ हेल्पलाइन
#cricketnews #newshelpline #news #dailynews #trending #bcci
टिप्पणियाँ