संदेश

Gujrat Bridge Accident News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुजरात में गिरा पुल - वाहन सहित 10 लोग नदी में गिरे, 4 लापता*

चित्र
Gujrat Bridge Collapse: गुजरात में अचनाक  से गिरा पुल, ट्रक सहित कई गाड़ियां नदी में समाई  गुजरात सुरेंद्रनगर जिले में आज यानी 24 सितंबर को पुल टूटने से हुआ बड़ा हादसा। राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ता था। ये पुल। पुल के टूटने से कई ट्रक और गाड़ियां नदी में गिरे। 10 लोगों के डूबने की खबर जिसमे से 6 लोगों को बचा लिया गया है परंतु 4 लोग अभी भी लापता। सर्च ऑपरेशन जारी।  जानकारी के मुताबिक , हादसा सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव के पास हुआ है। यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को चुड़ा से जोड़ने वाला पुल बना हुआ था जो की आज क्षतिग्रस्त हो गया है।    स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल जब गिरा तब एक डंपर और दो बाइक सवार पूल से गुज़र रहे थे। घटना के बाद इलाके में चीख -पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुल और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद। बताया जा रहा है की पुल का स्लैब टूटने के बाद वाहन सहित 10 लोग नदी में गिरे जिनमे से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और बाकी 4 लोगों का सर्च ऑपरेशन अभी भी है। इस हादसे...