वर्तमान में भारत की 5 सबसे बड़ी फ़ूड चैन रेस्टोरेंट श्रृंखला कौन सी है, जानें इस खबर के माध्यम।।
भारत एक निरंतर विकसित होने वाला देश है और यहाँ के लोगो की अपनी-अपनी संस्कृति एवं खान-पान के तौर तरीके है, इसकी वजह से भारत मे खान-पान से जुड़े व्यवसाय का तेजी से विकास हो रहा, बहुत से लोगो का रुझान अब बाहर के खाने की ओर ज्यादा देखा जा सकता है, इसका एक कारण यह है कि आप अब अपने घर से निकले बिना भी किसी होटल का खाना, खाना चाहते हैं तो ऐसा करना भी अब संभव है और आप अपने घर से किसी भी होटल से खाना मंगवा सकते है । भारत में अपनी भाषाओं, संगीत, नृत्य, त्योहारों, और सबसे महत्वपूर्ण, हमारे लिए, व्यंजनों में विविधता की प्रचुरता है। भारतीयों में एक खास आदत को देखा जा सकता है, वो कहीं भी रहे पर वे अपने खाद्य संस्कृति से जुड़े होते है, कहने का मतलब अगर एक भारतीय परिवार विदेश में रहता है, तो आप निश्चित तौर पर उसके घर भारतीय खान-पान की शैली देख सकते है। चाहे भारतीय फास्ट-फूड चेन हो या भारत में विदेशी फास्ट फूड कंपनियां, वे सभी बहुत अच्छी तरह से चलती हैं जैसे कि मैकडॉनल्ड्स, केएफसी और पिज्जा हट जैसी शीर्ष, बेहद लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय फास्ट-फूड श्रृंखलाओं के बारे में हम सभी जानते हैं।