संदेश

Fashion लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

RS Star Production द्वारा Noida rainbow formhouse में भव्य फैशन शो इवेंट का आयोजन : Newshelpline

चित्र
आरएस स्टार प्रोडक्शन और अशोक बंसल ट्रस्ट  द्वारा नोएडा रैंबो फार्महाउस में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे  बॉलीवुड की महशूर एक्टर रिकी चावला किड्स एक्टर फेम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की उन्हें  आरएस स्टार प्रोडक्शन की ऑर्गनाजर गीता शर्मा और धीरज शर्मा द्वारा पुष्प और ट्रॉफी देकर समानित किया गया। रिकी चावला ने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें बहुत सारे मॉडल ने ऑल इंडिया से आकर कार्यक्रम में भाग लिया, सबसे बड़ा ब्राइडल लाइव सेमिनार प्रतियोगिता भी आयोजित हुई । इसमें सुंदर दुल्हन प्रतियोगिता में मॉडल्स ने भी हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में दुल्हन विजेता की घोषणा, मुस्कान मेकओवर, मोनी मेकओवर, राखी मेकओवर रही, जिन्हें मुख्यअतिथि द्वारा  सम्मानित किया गया । आपको बता दे कि आरएस स्टार प्रोडक्शन में बहुत जानी मानी हस्त्तियो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बहुत सारे बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियां की और सभी सेलिब्रिटी के दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में मॉडल द्वारा फ...

गीता शर्मा द्वारा Fashion show 2023 का भव्य आयोजन नोएडा में आयोजित किया गया | NewsHelpline

चित्र
विजेता मिस कुमारी ख़ुशी बनी आइकॉनिक सुपर मॉडल 2023 नोएडा सुपर मॉडल की विजेता गौरव राज प्रतिष्ठित सुपर मॉडल विजेता 2023। आयोजक गीता शर्मा एवं धीरज बंसल आर एस स्टार प्रोडक्शन द्वारा ग्रुप और अशोक बंसल ट्रस्ट नोएडा में अग्रणी संस्था इंपीरियल बैंक्वेट होटल मे ब्राइडल लाइव सेमीनार मेकअप ब्राइड प्रतियोगिता और रनवे एंड अवार्ड्स शो का कार्यक्रम मिस्टर/मिस/आइकॉनिक सुपर मॉडल 2023 नोएडा और नारी की शान महिला शक्ति पुरस्कार 2023 शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में गीता और धीरज गणेश पूजा एवं दीपशिखा का आयोजन किया गया और महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए राज्य वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शो की अभिनेत्री गीता जी ने बताया कि इस मे ब्राइडल मेकअप लाइव क्लास भी चलेगी जिसमें बहुत सारी महिलाओ ने भाग लिया ब्राइडल मेकअप लाइव सेमीनार को लेकर महिला आज आगे बढ़ रही है आज की लड़की किसी से कम नहीं है उन्होंने कहा कि आर एस  स्टार प्रोडक्शन और अशोक बंसल ट्रस्ट एक बहुत ही सहरानीय कार्य कर रहा है जो महिलाओं को उनकी सही पहचाना दिला रहा है...

PB Events द्वारा "किड्स एंड टीन फैशन शो" सीजन 3 का शानदार आयोजन किया गया : News helpline

चित्र
24 जून, 2023 को ली मेरिडियन में बॉलीवुड हस्तियों की उपस्थिति के साथ अर्चना उदित गौड़, प्रीत भाटी (पवन) "किड्स एंड टीन फैशन शो" सीजन 3 द्वारा पीबी इवेंट का सफलतापूर्वक संचालन किया गया पीबी इवेंट्स दिल्ली, एनसीआर की प्रसिद्ध और पंजीकृत इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है जो मुख्य रूप से फैशन शो, सौंदर्य प्रतियोगिता, कॉर्पोरेट शो, शूट आदि का आयोजन करती है। अपने अत्यधिक सम्मानित इवेंट मैनेजमेंट और निष्पादन के लिए जाना जाता है, पीबी इवेंट्स ने पूरे भारत में गति पकड़ ली है। समय की अल्प अवधि। सेलिब्रिटी अतिथि इस प्रकार थे :  आदि ईरानी, स्वीटी वालिया, मान्या पाठक, डॉ. दीपक सिंह (मुख्य अतिथि) डॉ. रमनदीप कौर - महिला सशक्तिकरण नेता, आप, कमल राज, सोनाक्षी गोयल, अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी सीज़न 3 के लिए जूरी सदस्य थे : संदीप अहलूवालिया,प्रियंका बहल और पूजा दुआ जूरी के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। बच्चों की श्रेणी में विजेता इस प्रकार थे : कविशा - विजेता, जिशा - प्रतिष्ठित बच्चा, इशिका- बेस्ट एटीट्यूड, अद्विका - प्यारी मुस्कान, काव्यांजलि - विजेता, द...

आरएस डांसिंग सुपर डांसर कॉम्पिटिशन 2023 फैशन रनवे नाइट सेशन-5 धूमधाम से मनाया गया : NewsHelpline

चित्र
आरएस डांसिंग सुपर डांसर कॉम्पिटिशन 2023 फैशन रनवे नाइट सेशन-5 । आरएस डांसिंग सुपर डांसर कॉम्पिटिशन 2023 फैशन रनवे नाइट सेशन-5 का आयोजन होटल वसुंधरा ब्लैक स्टोन वैशाली में आर एस स्टार उत्पादन द्वारा 18,19 मार्च 2023 को किया गया। जिसके उत्पादक आरएस स्टार प्रोडक्शन ग्रुप, अशोक बंसल ट्रस्ट के आयोजक गीता शर्मा धीरज बंसल मौजूद रहै। कार्यक्रम का विवरण। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में आयें मुख्य अतिथि कृष्ण बीर जून सामाजिक कार्यकर्ता और पुष्पा शर्मा जांगिड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। आर एस स्टार प्रोडक्शन की संस्थापक गीता शर्मा दिल्ली का जाना माना नाम है जो कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि व जूरी सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर जा चुकी है गीता शर्मा युवा मॉडल्स को मौका देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजेताओ के नाम । आरएस स्टार डांसिंग सुपर डांसर चैंपियनशिप मैं सुपर डांसर ट्रॉफी के सोलो जूनियर की विजेता सीधी,   याशिका और अंशिका रही। वही सोलो सब जूनियर के विजेता परी,सौरबी , प्रेम और डुएट के विजेता शिवम और प्रियश ने डांसर आरए...

RS Star Production मिस्टर/मिस/किड्स फेस ऑफ़ सिटी फ़ैशन शो व रनवे नाईट अवार्ड शो का दिल्ली में आयोजन ।

चित्र
नोएडा के इम्पीरियल बैंक्वेट हॉल में आर एस स्टार प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर/मिस/किड्स फेस ऑफ़ सिटी फ़ैशन शो व रनवे नाईट अवार्ड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व द्वीप प्रज्वलन करके की गई । आज़ादी के अमृत मोहत्सव 2022 के उपलक्ष्य में अवार्ड्स द्वारा कार्यक्रम में आये अथितियों को समान्नित किया गया ।  आर एस स्टार प्रोडक्शन की संस्थापक गीता शर्मा दिल्ली का जाना माना नाम है जो कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि व जूरी के तौर पर जा चुकी है । लेकिन इस बार गीता शर्मा ने खुद से युवा  मॉडल्स को मौका देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।  इस फैशन शो के पुरुष/श्रीमान वर्ग में विजेता लव अग्रवाल, पहला रनरअप गोविंदा, दूसरी रनरअप नीरज शर्मा रहे । वही बात करे महिला वर्ग में तो विजेता रिया, पहली रनरअप ज्योति । किड्स कैटेगिरी में मीर और प्रज्ञा ने जीत दर्ज की । फैशन शो में शो स्टॉपर रही ज्योति सेठी ।कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट राशिका बोरा को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी अमन चौधरी रहे ...