RS Star Production द्वारा Noida rainbow formhouse में भव्य फैशन शो इवेंट का आयोजन : Newshelpline
आरएस स्टार प्रोडक्शन और अशोक बंसल ट्रस्ट द्वारा नोएडा रैंबो फार्महाउस में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बॉलीवुड की महशूर एक्टर रिकी चावला किड्स एक्टर फेम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की उन्हें आरएस स्टार प्रोडक्शन की ऑर्गनाजर गीता शर्मा और धीरज शर्मा द्वारा पुष्प और ट्रॉफी देकर समानित किया गया। रिकी चावला ने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें बहुत सारे मॉडल ने ऑल इंडिया से आकर कार्यक्रम में भाग लिया, सबसे बड़ा ब्राइडल लाइव सेमिनार प्रतियोगिता भी आयोजित हुई । इसमें सुंदर दुल्हन प्रतियोगिता में मॉडल्स ने भी हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में दुल्हन विजेता की घोषणा, मुस्कान मेकओवर, मोनी मेकओवर, राखी मेकओवर रही, जिन्हें मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । आपको बता दे कि आरएस स्टार प्रोडक्शन में बहुत जानी मानी हस्त्तियो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बहुत सारे बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियां की और सभी सेलिब्रिटी के दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में मॉडल द्वारा फ...