संदेश

Positive News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एस जी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया - News helpline

चित्र
दिल्ली के पीतमपुरा स्थित ग्रीन लाउंज बैंक्वेट में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत की चाह रखने वाले कई कलाकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का नाम म्यूजिक जंक्शन रखा गया जहाँ अलग अलग जॉनर के गाने गाए गए, जिससे कार्यक्रम ने आये मेहमानों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का आयोजन SG म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्ष संध्या गांधी द्वारा किया गया। इस इवेंट में दिल्ली समेत उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों से बहुत सारे संगीतकारों ने हिस्सा लिया।  वहीं संध्या गांधी हर साल की तरह इस बार भी एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन अवश्य किया हैं और नए कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देती रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुखविंदर सिंह व उनकी पत्नी गुरमीत कौर मौजूद रही । कार्यक्रम के चेयरमैन मनोज कुमार व कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार व अवदेश शर्मा रहे। ममता श्रीवास्तव जो कि सेलिब्रिटी गेस्ट रही। कार्यक्रम के सहयोगी अनिल ठकराल, संजीव सूरी,बीटा मल्होत्रा व राकेश अरोड़ा रहे । आपको बतादे की सांध्य गांधी को बेस्ट फीमेल आर्गेनाइजर का टाइटल भी प्राप्त है व उनके कार्यक्रम की शोभा उनके ...

अणुव्रत विशेषांक केन्द्रीय मंत्री अर्जुनरामजी मेघवाल को की गई भेट : NewsHelpline

चित्र
नई दिल्ली -29-6-2022 अणुव्रत अनुशास्ता षष्टिपूर्ति अभिवंदना हेतु  अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष एवं संपादक श्री संचय जैन द्वारा प्रकाशित अणुव्रत पत्रिका का जीवनशैली विशेषांक भारत सरकार के संस्कृति राज्य मन्त्री व अणुव्रत संसदीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अर्जुनराम जी मेघवाल को अणुविभा के न्यासी श्री पंचशील जी जैन एवं  संगठन मन्त्री डॉ. कुसुम लुनिया ने नई दिल्ली में उनके निवास स्थान पर  भेंट किया। माननीय मन्त्री जी ने विशेषांक के पन्ने पलटते हुए कहा कि अणुव्रत अनुशास्ता को समर्पित यह अंक तो महाविशेषांक जैसा लग रहा है।इसमें संपादक , सहसंपादक समेत पुरी टीम का श्रम मुखर हो रहा है।रचनाकार भी इसमे प्रकाशित उत्तम रचनाओं लिए बधाइ के पात्र हैं। निश्चित रूप से यह एक संग्रहणीय विशेषांकहै जो अणुव्रत अनुशास्ता व अणुव्रत आन्दोलन के संदेशों को जन जन तक पंहुचाने में उपयोगी होगा। इस अवसर पर राज्यसभा के सांसद श्री रामकुमार  वर्मा भी उपस्थित रहे। #newshelpline #dailynews #livenews #anuvratbhawan #anuvrat #kusumlunia 

Ambala : दिल की बात शो का आयोजन, RK पब्लिकेशन व फाउंडेशन के मंच पर पहुँचे तन्मय और वर्किंग वूमेन ईशा ।

चित्र
आर के फाउंडेशन व पब्लिकेशन के द्वारा रविवार को ‘दिल की बात’ शो आयोजन करवाया गया, आर के साथ - इस बार के शो मे दिल की बात ईशा के साथ थी, ईशा तरेजा अंबाला में रहने वाली बिज़नेस वोमेन है, जो घर के साथ साथ ऑफिस और अपने बच्चे तन्मय को मॉडलिंग में आगे बढ़ने में मदद कर रही है, ईशा तरेजा ने बताया है की जो आज ये सब कर रही है, उनके पति का साथ है, उन्होंने आर. के. फाउंडेशन पब्लिकेशन का भी बहुत शुक्रिया किया। इस तरह की अन्य ख़बरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें । आर के फाउंडेशन घर घर जा कर सबके हुनर को पहचान दे रहा है, कोमल शर्मा से भी ईशा ने सवाल किया कि कैसे आप घर के साथ जॉब और इतना कुछ कर लेती है। कोमल शर्मा का कहना हैं, की जो कुछ भी आज में ये सब कर लेती हू ये मेरे माता पिता की वजह से है और आप सबका प्यार और साथ आशीर्वाद है।  बातचीत करने के बाद जब पता चला अपने तन्मय को ये सब करवाने का कहा से सोचा तो उन्होंने अपनी नन्द नेहा का नाम बताया और सुदर्शन सर का भी बहुत शुक्रिया किया, उनके बेटे तन्मय ने आर.के. का बहुत शुक्रिया करता हर जहाँ उससे एक मंच प्राप्त हुआ।  उन...

Meerut: संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस का आयोजन विद्या नॉलेज पार्क में हुआ - Newshelpline

चित्र
मेरठ स्थित विद्या नॉलेज पार्क में गुरुवार को विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और गोल्डन स्पैरोज् के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। हमे फ़ॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।  इसमें अन्तर्राष्ट्रीय जगत की हस्तियों के साथ देश के लब्ध-प्रतिष्ठित वक्ताओं ने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम अफ्रीका के राजनयिक कॉउलिबैली डी. ऐर्वे मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज के दिन संयुक्त राष्ट्र लोक सेवकों की सेवा को सम्मान देते हुये सार्वजनिक क्षेत्र में युवाओं को कैरियर बनाने के लिये प्रेरित करता है। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया के विकास में लोक सेवकों की महती भूमिका रही है। उन्होंने आधारभूत ढांचा निर्माण से लेकर सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड जैसे महामारी के समय में चाहे वह सार्वजनिक क्षेत्र के चिकित्सक हों या प्रशासनिक अधिकारी, या कर्मचारी, सभी लोगों ने दिन-रात सेवा की।  इंस्टाग्राम पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें । बता दें कि संयुक्त राष्ट्र प्रत्ये...