RK Foundation Publication द्वारा अम्बाला मे Open Mic कार्यक्रम का आयोजन हुआ || News helpline
आरके फाउंडेशन पब्लिकेशन के द्वारा इवेंट करवाया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इवेंट में चीफ गेस्ट नरेंद्र कलसी समाज सेवी का बहुत सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखविंदर जी, वकील हरप्रीत कौर कार्यक्रम में शामिल हुए । गेस्ट ऑफ़ ऑनर पंखिल जी का भी कार्यक्रम में योगदान किया। गुलशन जी कोर्ट से स्पेशल गेस्ट आए अपने डांस से सब का मन जीत लिया। जजमेंट के लिए ईशा और पंकज सिंह आए। प्रो ब्रो रिलेटर्स एंड प्रोवाइडर से अमित जैन कुनाल, कमलदीप सिंह और मनदीप सिंह का भी सहयोग रहा। इसी बीच चमन जी ने अपनी कविता सुना कर सबका दिल जीत लिया। आर के फाउंडर कोमल शर्मा ने सबका शुक्रिया किया साथ ही अपनी टीम भावना मेहता,आदित्य, अभिनव, समीर, अंजलि, अदिति, श्रीकांत सेन, अनुष्का, पवन शर्मा, मीनाक्षी और दिल्ली से न्यूज़ हेल्पलाइन पवन जुनेजा भी कार्यक्रम में शामिल हुए । इसी बीच गवर्नमेंट स्कूल के बच्चे आए जिसमें टीचर रमनदीप जी ने साथ दिया। वहां के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों को ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया। फाउंडर कोमल शर्मा मानती हैं, मैं जो कुछ भी हूं अपने पिता राजेश कुमा...