संदेश

Durga Puja लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक सुनील शर्मा ने माँ दुर्गा का किया दर्शन व आरती || IBCS || NewsHelpline

चित्र
- विधायक सुनील शर्मा ने माँ दुर्गा के किया दर्शन व आरती।  दुर्गा अष्टमी के पावन दिवस पर सांध्य आरती के लिए साहिबाबाद से देश के सबसे लोकप्रिय विधायक श्री सुनील शर्मा ने महाअष्टमी पर इंदिरापुरम सांस्कृतिक सोसायटी का दर्शन किया।  कार्यक्रम में पार्षद श्री अभिनव जैन व मंडल अध्यक्ष श्री अजय शुक्ल भी उपस्थित  रहे । IBCS द्वारा आयोजित नवरात्रि फेस्टिवल व दुर्गा पूजा कार्यक्रम में आये सभी लोगो को MLA सुनील शर्मा ने बधाई दी और कहा इस पंडाल में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह है जो यहां आने वाले हर श्रद्धालु पर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कराता है। देश आज सभी त्यौहार को एकत्रित होकर माना रहा है। सभी लोग इस भक्ति के महोत्सव में अपने आप को पुण्यवान व सौभाग्यशाली समझते है । इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी ने रोजाना 2000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की हुई है , साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये न रहे है जो अदभुत अनुभव का साक्षि बन रहे है । सभी कलाकारों ने भी अपनी मेहनत व तैयारी से कार्यक्रम में आये लोगो का मन मनमोह लिया । ...

IBCS द्वारा आयोजित नवरात्रि फेस्टिवल में आये ACM गाजियाबाद निखिल चक्रवर्ती : NewsHelpline

चित्र
- गाज़ियाबाद के ACM निखिल चक्रवर्ती ने की सप्तमी महा आरती। - ACM निखिल चक्रवर्ती दुर्गा पूजा आयोजन में हुए शामिल । इंदिरापुरम में सप्तमी पूजा के दिन दुर्गा पूजा आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए, अडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, गाज़ियाबाद पहुँचे। इस मौके पर व अपने परिवार के साथ मौजूद रहे और उन्होंने शाम की आरती में हिस्सा लिया।  इसके बाद निखिल चक्रवर्ती ने आयोजक समिति IBCS की तारीफ़ भी करी साथ ही युवा को सन्देश भी दिया कि इस तरह के कार्यक्रम में युवाओं का आना चाहिए व अपने कल्चर को आगे ले जाने के लिए तैयार होना चाहिए ।  इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर ACM निखिल चक्रवर्ती का स्वागत किया गया। दुर्गा पूजा के इससे अवसर पर लगातार सभी प्रशासनिक अधिकारियों का दर्शन करके का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है । आपको बता दे कि रोजाना तकरीबन बीस हजार लोगों की दर्शन करने वाले लोगो की संख्या देखी जा रही है व इंदिरापुरम व उसके आस पास से भी लोग इस बार नवरात्रि फेस्टिवल , IBCS द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम और माँ दुर्गा के दर...

SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, इंदिरापुरम द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल की मूर्तियों का किया गया अनावरण : पढ़े पूरी खबर ।

चित्र
इंदिरापुरम बंगाली सांस्कृतिक सोसाइटी के कार्यक्रम में पहुँचे SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह इंदिरापुरम, दुर्गा पूजा पंडाल को मूर्तियों का किया अनावरण ।  माँ दुर्गा की पूजा का कार्यक्रम सफलता पूर्वक हो सके उसके लिए इंदिरापुरम का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेदी से काम कर रहा है साथ ही मेले में आने वाले लोगो की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर रहा है । SP सिटी साहब ने स्वयं बताया कि उन्हें मूर्ति का अनावरण करके अति हर्षोल्लास की अनुभूति हुई व कम समय मे IBCS द्वारा की गई तैयारी की भी सहरानीय बताया ।  इस मौके पर इंदिरापुरम के थाना अध्यक्ष SHO सिरी पुंडीर भी मौजूद रहे । IBSC का मकसद सार्वजनिक पूजा के कार्यक्रम आयोजित करना रहता है । जिसके लिए कोरोना काल के बाद पहली बार पंडाल लगा कर दुर्गा पूजा आयोजन किया जा रहा है , जिसमे इंदिरापुरम व उसके आस पास के सभी निवासियों को माँ दुर्गा के दर्शन करने का शुभ अवसर मिल रहा है । आपको बता दे कि कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चो द्वारा माँ दुर्गा के स्वागत के लिए नाट्य प्रस्तुत किया गया व माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्...

इंदिरापुरम में दुर्गा पूजा कार्यक्रम का IBCS द्वारा आयोजित : NewsHelpline

चित्र
- इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसाइटी द्वारा नवरात्रि मेला का किया गया आयोजन । - मॉर्डन दुर्गा का महिलाओं ने दिया सन्देश । - इंदिरापुरम में दुर्गा पूजा कार्यक्रम का IBCS द्वारा आयोजित। वीडियो न्यूज़ : हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। इंदिरापुरम बंगाली कल्चर  सोसाइटी (IBCS) द्वारा नवरात्रि के पंचमी दिवस पर धूम धाम से दुर्गा पूजा का उद्घाटन आयोजन शिप्रा मॉल बैंक्वेट ग्राउंड में हुआ, इस के साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर संस्कृतिक संगीत, नृत्य, माँ का अवहान, फैशन शो, फ़ूड स्टाल, फैंसी ड्रेस, क्विज कॉम्प्टीशन जैसे कई अन्य रंगारंग कार्यक्रम 5 दिन के इस दुर्गापूजा मोहत्सव मेला के दौरान देखने को मिलेंगे । Digital Hindi Newspaper - यहां पढ़ें न्यूज़ हेल्पलाइन की खबरें । दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा किया गया। दुर्गा पूजा के पंडाल का भव्य थीम "आजादी के अमृत महोत्सव" से प्रेरित करता हुआ रखा गया है। इंदिरापुरम बंगाली कल्चर  सोसाइटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किये जायेंगे व ब...