विधायक सुनील शर्मा ने माँ दुर्गा का किया दर्शन व आरती || IBCS || NewsHelpline
- विधायक सुनील शर्मा ने माँ दुर्गा के किया दर्शन व आरती। दुर्गा अष्टमी के पावन दिवस पर सांध्य आरती के लिए साहिबाबाद से देश के सबसे लोकप्रिय विधायक श्री सुनील शर्मा ने महाअष्टमी पर इंदिरापुरम सांस्कृतिक सोसायटी का दर्शन किया। कार्यक्रम में पार्षद श्री अभिनव जैन व मंडल अध्यक्ष श्री अजय शुक्ल भी उपस्थित रहे । IBCS द्वारा आयोजित नवरात्रि फेस्टिवल व दुर्गा पूजा कार्यक्रम में आये सभी लोगो को MLA सुनील शर्मा ने बधाई दी और कहा इस पंडाल में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह है जो यहां आने वाले हर श्रद्धालु पर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कराता है। देश आज सभी त्यौहार को एकत्रित होकर माना रहा है। सभी लोग इस भक्ति के महोत्सव में अपने आप को पुण्यवान व सौभाग्यशाली समझते है । इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी ने रोजाना 2000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की हुई है , साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये न रहे है जो अदभुत अनुभव का साक्षि बन रहे है । सभी कलाकारों ने भी अपनी मेहनत व तैयारी से कार्यक्रम में आये लोगो का मन मनमोह लिया । ...