SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, इंदिरापुरम द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल की मूर्तियों का किया गया अनावरण : पढ़े पूरी खबर ।

इंदिरापुरम बंगाली सांस्कृतिक सोसाइटी के कार्यक्रम में पहुँचे SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह इंदिरापुरम, दुर्गा पूजा पंडाल को मूर्तियों का किया अनावरण । 
माँ दुर्गा की पूजा का कार्यक्रम सफलता पूर्वक हो सके उसके लिए इंदिरापुरम का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेदी से काम कर रहा है साथ ही मेले में आने वाले लोगो की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर रहा है । SP सिटी साहब ने स्वयं बताया कि उन्हें मूर्ति का अनावरण करके अति हर्षोल्लास की अनुभूति हुई व कम समय मे IBCS द्वारा की गई तैयारी की भी सहरानीय बताया । 
इस मौके पर इंदिरापुरम के थाना अध्यक्ष SHO सिरी पुंडीर भी मौजूद रहे । IBSC का मकसद सार्वजनिक पूजा के कार्यक्रम आयोजित करना रहता है । जिसके लिए कोरोना काल के बाद पहली बार पंडाल लगा कर दुर्गा पूजा आयोजन किया जा रहा है , जिसमे इंदिरापुरम व उसके आस पास के सभी निवासियों को माँ दुर्गा के दर्शन करने का शुभ अवसर मिल रहा है ।
आपको बता दे कि कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चो द्वारा माँ दुर्गा के स्वागत के लिए नाट्य प्रस्तुत किया गया व माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम में शास्त्रीय व सांस्कृतिक संगीत भी प्रस्तुत किया गया । 
दूसरे दिन के  कार्यक्रम के अंत में नवरात्रि स्पेशल बैंड द्वारा बंगाली में भक्ति व बॉलीवुड गानों की पेशकश भी की गई । रोजाना इस नवरात्रि मेला में आने वाले लोगो की संख्या में व्रद्धि हो रही है और लोगो को बेहद ही पसन्द भी आ रहा है ।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates