अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली स्थित अशोका निकेतन के सभी निवासियों द्वारा लोहड़ी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया गया । इसमे अशोक निकेतन के निवासियों द्वारा धूमधाम से लोहड़ी जलाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।
कार्यक्रम का माहौल पंजाब के रंग में रंगा हुआ था, रंग बिरंगे परिधानों में महिलाओं ने पंजाब का प्रसिद्ध नृत्य गिद्दा प्रस्तुत किया, पुरुषों ने भांगड़ा किया । पंजाब की परम्पराओं को दर्शाती सजावट कार्यक्रम में चार चाँद लगा रहे थे। निवासियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य बहुत मनमोहक था। रेवडी, मूँगफली, और मक्का के साथ पूरी रीति रिवाज से पूजा की गई। 
इस अवसर पर आनंद विहार से निगम पार्षद मोनिका पंत भी उपस्थित थीं और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। सेलेब्रिटी सिंगर एंकर, माडल, सोशलएटिवस्ट हेमा सक्सेना ने अपनी एकरिंग से पूरे प्रोग्राम को अपनी सुरीली खूबसूरत आवाज और अंदाज के साथ कार्यक्रम को और भी खूबसूरत बना दिया
साथ ही हेमा जी और अशोक निकेतन निवासियों ने लोहड़ी के पर्व पर देश को समर्पित तिरंगे के साथ खूबसूरत नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
कालोनी के प्रेसिडेन्ट आर के गोयल,प्रेसिडेंट, धीरज सेक्रेट्री और समिति के लोगों ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates