संदेश

Railway लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के लिए गौरव ट्रैन का सफ़र तैयार है - जानें किराया और कैसे करे टिकट बुक

चित्र
भारत मे विदेशो से महँगा ट्रैन का किराया, भारत के लिए गौरव ट्रैन का सफ़र तैयार है - जानें क़ीमत Daily hunt App पर फॉलो करें भारत सरकार कुछ न कुछ नए कदम हर रोज़ उठा रही है, ताकि घरेलू पर्यटन को अच्छे से बढ़ावा मिल सके और इससे सरकारी राजस्व में भी पैसे आ सके। बता दें कि सरकार ने अब पर्यटन के लिए फिर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने गौरव ट्रेन के रूप में एक नया आयाम जोड़ने की कोशिश की है, तो आइए इस लेख में जानते है कि इस ट्रेन में क्या कुछ व्यवस्था यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। देश के पहली प्राइवेट ट्रैन। यह ट्रेन देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिससे भारत गौरव स्कीम की तहत चलाई जा रही है और पहली बार यह ट्रेन 14 जून को कोयंबटूर उत्तर से शाम को साईनगर शिरडी के लिए चली और 16 जून के सुबह शिरडी पहुंची और इस पहली यात्रा के दौरान इसमें 11,000 यात्री सवार हुए, साथ ही यह टूरिज्म ट्रेन अलग-अलग स्टॉपेज पर भी रुकी और एक दिन रुकने के पश्चात वापस कोयंबटूर के लिए रवाना हो गई। यह प्राइवेट ट्रेन "साउथ स्टार रेल रजिस्टर्ड सर्विस प्रोवाइडर" द्वारा चल...