भारत के लिए गौरव ट्रैन का सफ़र तैयार है - जानें किराया और कैसे करे टिकट बुक
भारत मे विदेशो से महँगा ट्रैन का किराया, भारत के लिए गौरव ट्रैन का सफ़र तैयार है - जानें क़ीमत
भारत सरकार कुछ न कुछ नए कदम हर रोज़ उठा रही है, ताकि घरेलू पर्यटन को अच्छे से बढ़ावा मिल सके और इससे सरकारी राजस्व में भी पैसे आ सके। बता दें कि सरकार ने अब पर्यटन के लिए फिर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने गौरव ट्रेन के रूप में एक नया आयाम जोड़ने की कोशिश की है, तो आइए इस लेख में जानते है कि इस ट्रेन में क्या कुछ व्यवस्था यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।
देश के पहली प्राइवेट ट्रैन।
यह ट्रेन देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिससे भारत गौरव स्कीम की तहत चलाई जा रही है और पहली बार यह ट्रेन 14 जून को कोयंबटूर उत्तर से शाम को साईनगर शिरडी के लिए चली और 16 जून के सुबह शिरडी पहुंची और इस पहली यात्रा के दौरान इसमें 11,000 यात्री सवार हुए, साथ ही यह टूरिज्म ट्रेन अलग-अलग स्टॉपेज पर भी रुकी और एक दिन रुकने के पश्चात वापस कोयंबटूर के लिए रवाना हो गई।
यह प्राइवेट ट्रेन "साउथ स्टार रेल रजिस्टर्ड सर्विस प्रोवाइडर" द्वारा चलाया जा रहा है और 02 साल तक लीज पर दिया गया है। अगर इस में उपलब्ध सुविधाओं की बात करें तो इसमें 20 कोच है, जिसमें की एक फर्स्ट एसी कोच, तीन टू टीयर एसी कोच और आठ थ्री टीयर एसी कोच के साथ पांच स्लीपर कोच भी उपलब्ध हैं साथ ही रेलवे पुलिस बल के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी भी है तथा स्वास्थ का ध्यान रखते हेतु इसमें डॉक्टर का भी इंतज़ाम किया गया है। साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए यहां चौबिसों घंटे सफाई कर्मचारी की तैनाती की गई है तथा यात्रियों को पूरे सफ़र की व्याख्या करने एवं सही जानकारी देने के लिए पूरी प्रोफेशनल्स की भी टीम मौजूद रहेगी। साथ ही बड़े-बुजुर्ग की पसंद को ध्यान में रखते हुए, इसमें मंत्रो तथा भक्ति गीतों की भी व्यवस्था की गई है।
अब यह तो थी ट्रेन की सुविधाएं, अब हम आपको बताते हैं की इन सुविधाओं के साथ और भी बहुत से सुविधाओं वाली पैकेज सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिए जा रहे है, उसमें परिवहन की सुविधा, वीआईपी दर्शन, बस की व्यवस्था, वातानुकूलित व्यवस्था, तथा टूर गाइड की भी व्यवस्था की गई है। इस गौरव ट्रेन के माध्यम से सरकार चाहती है कि भारत के सभी लोग भारत के विभिन्न एतिहासिक जगहों के दर्शन और भारत के विभिन्न समुदायों तथा संस्कृतियों के दर्शन करे सके। इससे उन्हें भारत के विवधता को जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा और सभी सुविधाओं से लबरेज यह ट्रेन लोगों को यात्रा का काफी अच्छा एहसास दिलाएगी।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
विजया राज नंदनी
न्यूज़ हेल्पलाइन
#newshelpline #media #gauravtrain #indianrailways #railways #railwaynews
टिप्पणियाँ