इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में विस्टा कल्चर क्लब द्वारा आयोजित छठ महोत्सव हुआ । जिसमें 7 अलग अलग राज्यो के फोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई जिसमे बंगाली, मराठी, गोवान, हरियाणवी,पंजाबी , कलबेलिय इत्यादि की प्रस्तुति सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों द्वारा की गई । आयोजक सोसायटी के स्वमिंग पूल में छठ समिति ने छठ पूजा घाट की व्यवस्था की जिसकी छटा देखते ही बन रही है।
 छठ महोत्सव कार्यक्रम को हर तरफ हिन्दू संस्कृति के महापर्व की उपलक्ष्य में पूर्वांचल के लोग उत्साह के साथ मनाते है। घाट और पूजा बेदी से लेकर भव्य सुंदरता डेकोरेशन की गई और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन भी किए गए, मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम्स, और बच्चो के लिए झूले भी लगाए गए । 
इसी कड़ी में शिप्रा कृष्णा विस्टा एंटरटेनमेंट जोन के अलावा क्विजीन फूड स्टॉल भी देखने को मिले। इस दौरान रविवार को वॉइस ऑफ इंडिया फेम सिंगर तनीषा दत्ता का लाइव धमाकेदार परफॉर्मेंस किया व खास प्रोफेशनल डांस ग्रुप द्वारा परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया गया। 
हमारे संवाददाता की बातचीत समिति के सदस्य सुरेंद्र तिवारी, विशाल रंजन, तरुण कुमार, संजय लाभ, प्रीतम साहा, निवेदिता तिवारी, विनीत कुमार, सोनिका झा, इत्यादि से हुई व सभी ने बताया कि विस्टा कल्चर क्लब के यही उद्देश्य है कि छठ का महापर्व न केवल बिहार और पूर्वांचल बल्कि देश के सभी हिस्सों के लोगो द्वारा उत्साह से मनाई जानी चाहिए । 
शिप्रा कृष्णा विस्टा में लगभग 950 परिवार एक साथ छठ महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते है। अंत मे समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय सभी वालंटियर्स व समस्त शिप्रा निवासियों को दिया ।

टिप्पणियाँ

Popular

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates