Condolence update:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को श्रद्धांजलि! Newshelpline
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीरा बा का निधन शुक्रवार को हुआ। माँ हीरा बा ने अंतिम सांसे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3:30 पे ली। सभी अपने-अपने तरीको से मोदी जी के दुःख में शामिल हुए । बीजेपी के नेताओ ने हीरा बा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और वही विपक्षि पार्टीयो ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता जी को श्रद्धांजलि दी । बेटे नरेंद्र मोदी की श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने ट्वीट में लिखते हुए कहते है कि , "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को श्रद्धांजलि: प्रियंका गांधी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री @narendramodi जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति! शरद पवार- नरेंद्र भाई, आपकी मां के निधन के बार...