Tiger 3 trailer: इस बार होगी पाकिस्तान में इमरान हाशमी से जंग।
जिस फिल्म के ट्रेलर का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वो फाइनली रिलीज कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मूवी 'टाइगर 3' की। ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है... सिर्फ एक आदमी का। टाइगर।' इस दमदार लाइन से शुरुआत होती है 'टाइगर 3' के ट्रेलर की। ढेर सारे एक्शन, धूम-धड़ाका, उड़ती हुई गाड़ियां, ब्लास्ट होकर आसमान से गिरते हेलिकॉप्टर। इन सबके बीच एक मिशन, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। एक बदले की आग है, जिसमें क्या अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर का परिवार झुलस जाएगा? इस बार ये जंग है देश और फैमिली, दोनों में से किसी एक को बचाने की, आखिर क्या करेगा टाइगर? ये आपको 12 नवंबर 2023 को पता चलेगा। Salman Khan, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर मूवी 'टाइगर 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस एक्शन-थ्रिलर मूवी को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसे आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस ...