छठे हफ़्ते भी फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, टोटल कलेक्शन 625 करोड़ से भी ज्यादा
JAAWAN FILM REVIEW
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हुए 6 हफ़्ते होने को हैं,फिर भी इसकी कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है, अब तक फिल्म की टोटल कलेक्शन 625 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
छठे हफ़्ते में, जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी जर्नी को द एंड कर देती है तब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' लगातार कमाई कर रही है फिल्म ने अब तक तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहीं है।
इसने सिर्फ हिंदी भाषा में 577.85 करोड़ रूपये का कलैक्शन किया है। रविवार को फिल्म ने 2.13 करोड़ रूपये की कमाई की। ये आंकड़े सभी भाषाओं के मिलाकर हैं। वर्लवाइड कलैक्शन की बात करें तो 'जवान' ने अब तक 1138 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है
जहां छठे शुक्रवार को जवान ने 4.79 करोड़ रूपये का कलैक्शन किया था। तो वोही छठे शनिवार फिल्म की कमाई 1.71 करोड़ रूपये की है। वहीं अब जवान के छठे रविवार यानी 39वें दिन की कमाई 2.10 करोड़ का कलैक्शन किया है। इसी के साथ जवान को 39 दिनों की कुल कमाई अब 635.84 करोड़ रूपये हो गई है।
2023 का साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत ही अच्छा रहा है। कोविड के बाद हिंदी फिल्मों की स्थिती कुछ खास अच्छी नहीं थी। फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए तरस रही थीं। हालांकि साल की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म पठान से हुई। इसके बाद अगस्त में सनी देओल की फिल्म गदर–2 ने काफी अच्छा कमाई करते हुए पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सितंबर में रिलीज हुए फिल्म जवान ने गदर–2 और पठान दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
- BARKHA RANI
टिप्पणियाँ