इंदिरापुरम में दुर्गा पूजा कार्यक्रम का IBCS द्वारा आयोजित : NewsHelpline
- इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसाइटी द्वारा नवरात्रि मेला का किया गया आयोजन ।
- मॉर्डन दुर्गा का महिलाओं ने दिया सन्देश ।
- इंदिरापुरम में दुर्गा पूजा कार्यक्रम का IBCS द्वारा आयोजित।
इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी (IBCS) द्वारा नवरात्रि के पंचमी दिवस पर धूम धाम से दुर्गा पूजा का उद्घाटन आयोजन शिप्रा मॉल बैंक्वेट ग्राउंड में हुआ, इस के साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर संस्कृतिक संगीत, नृत्य, माँ का अवहान, फैशन शो, फ़ूड स्टाल, फैंसी ड्रेस, क्विज कॉम्प्टीशन जैसे कई अन्य रंगारंग कार्यक्रम 5 दिन के इस दुर्गापूजा मोहत्सव मेला के दौरान देखने को मिलेंगे ।
दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा किया गया। दुर्गा पूजा के पंडाल का भव्य थीम "आजादी के अमृत महोत्सव" से प्रेरित करता हुआ रखा गया है।
इंदिरापुरम बंगाली कल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किये जायेंगे व बंगाली समाज की लोग खूब धूमधाम से दुर्गा पूजा का विशेष मोहत्सव मनाएंगे । उद्घाटन कार्यक्रम में अलग अलग सोसाइटी व बच्चों के डांस ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक और देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर परफॉर्मेंस दी व आये सभी मेहमानों का मनमोह लिया ।
आज कार्यक्रम के द्वारा ‛मॉर्डन दुर्गा’ का संदेश IBCS सोसाइटी की महिला सदस्यों द्वारा दिया गया । इस नवरात्रि मेला में इंदिरापुरम, वैशाली, नोएडा के आस पास की सभी सोसाइटी के लोगो ने इसमे हिस्सा लिया व माँ दूर्गा का आशिर्वाद लिया ।
इंदिरापुरम
न्यूज़ हेल्पलाईन डेस्क ।
टिप्पणियाँ