Ambala : दिल की बात शो का आयोजन, RK पब्लिकेशन व फाउंडेशन के मंच पर पहुँचे तन्मय और वर्किंग वूमेन ईशा ।
आर के फाउंडेशन व पब्लिकेशन के द्वारा रविवार को ‘दिल की बात’ शो आयोजन करवाया गया, आर के साथ - इस बार के शो मे दिल की बात ईशा के साथ थी, ईशा तरेजा अंबाला में रहने वाली बिज़नेस वोमेन है, जो घर के साथ साथ ऑफिस और अपने बच्चे तन्मय को मॉडलिंग में आगे बढ़ने में मदद कर रही है, ईशा तरेजा ने बताया है की जो आज ये सब कर रही है, उनके पति का साथ है, उन्होंने आर. के. फाउंडेशन पब्लिकेशन का भी बहुत शुक्रिया किया।
आर के फाउंडेशन घर घर जा कर सबके हुनर को पहचान दे रहा है, कोमल शर्मा से भी ईशा ने सवाल किया कि कैसे आप घर के साथ जॉब और इतना कुछ कर लेती है। कोमल शर्मा का कहना हैं, की जो कुछ भी आज में ये सब कर लेती हू ये मेरे माता पिता की वजह से है और आप सबका प्यार और साथ आशीर्वाद है।
बातचीत करने के बाद जब पता चला अपने तन्मय को ये सब करवाने का कहा से सोचा तो उन्होंने अपनी नन्द नेहा का नाम बताया और सुदर्शन सर का भी बहुत शुक्रिया किया, उनके बेटे तन्मय ने आर.के. का बहुत शुक्रिया करता हर जहाँ उससे एक मंच प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि आरके से जुड़ कर उनको बहुत अच्छा लगा, तन्मय के हुनर को पहचान दी है साथ मे कोमल शर्मा का प्यार, तन्मय ने कहा मेरी माता के साथ मेरे पिता का सबसे बड़ा सहयोग है, कोमल शर्मा ने ईशा को तह दिल से सलाम किया, एक नारी हो कर मां बेटी पत्नी सारे फर्ज को बखूबी से निभा रही हैं। आर के फाउंडेशन की कोमल शर्मा ने ईशा और तन्मय को उपहार दे कर समानित किया। ईशा द्वारा भी उपहार देकर कोमल शर्मा को सम्मान दिया।
आरके फाउंडेशन पब्लिकेशन कि ऑनर कोमल शर्मा का कहना है, ईशा वो नारी है जो सबको संदेश दे रही है नारी बहुत सक्तशाली है जो अपने एक छोटे से कदम से दुनिया मे पहचान बना सकती है।
अगर आप के पास भी है कोई हुनर या कुछ अलग करने की बात तो हम आपका देंगे साथ ।
#newshelpline #ambalanews #liveupdates #dailynews #trendingblogs
टिप्पणियाँ