गुजरात में गिरा पुल - वाहन सहित 10 लोग नदी में गिरे, 4 लापता*

Gujrat Bridge Collapse: गुजरात में अचनाक  से गिरा पुल, ट्रक सहित कई गाड़ियां नदी में समाई 

गुजरात सुरेंद्रनगर जिले में आज यानी 24 सितंबर को पुल टूटने से हुआ बड़ा हादसा। राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ता था। ये पुल। पुल के टूटने से कई ट्रक और गाड़ियां नदी में गिरे। 10 लोगों के डूबने की खबर जिसमे से 6 लोगों को बचा लिया गया है परंतु 4 लोग अभी भी लापता। सर्च ऑपरेशन जारी। 

जानकारी के मुताबिक , हादसा सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव के पास हुआ है। यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को चुड़ा से जोड़ने वाला पुल बना हुआ था जो की आज क्षतिग्रस्त हो गया है। 
 
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल जब गिरा तब एक डंपर और दो बाइक सवार पूल से गुज़र रहे थे। घटना के बाद इलाके में चीख -पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुल और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद। बताया जा रहा है की पुल का स्लैब टूटने के बाद वाहन सहित 10 लोग नदी में गिरे जिनमे से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और बाकी 4 लोगों का सर्च ऑपरेशन अभी भी है। इस हादसे में चार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साथ ही लोगों ने आक्रोश जताते हुए कड़ी जांच की मांग की है।

- Twinkle Tripathi 

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

दूसरी जूनियर और सब जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 | U17 & U19 | Sports Updates