रफ़ी फाउंडेशन व धुन फाउंडेशन द्वारा लीजेंड सिंगर लाता मंगेशकर व रफ़ी साहब के गीतों पर म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली के इंडिया इसलामिक कल्चरल सेंटर में रफ़ी फाउंडेशन व धुन फाउंडेशन द्वारा लीजेंड सिंगर लाता मंगेशकर व रफ़ी साहब के गीतों के माध्यम से याद न जायें थीम पर म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम में लगभग 30 सुपरहिट रफ़ी जी और लता जी के गाने गाए है । कार्यक्रम में इंडियन इडियल की फेमस सिंगर स्तुति तिवारी, आशीष श्रीवास्तव- मुम्बई, मिरान रॉय और बेंजी, जिन्हें भारत सरकार से तीन बार राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है उनके द्वारा धमाकेदार गीत प्रस्तुत किये गए। 
कार्यक्रम के आयोजक रफ़ी फाउंडेशन के बीनू नायर व सुनील और धुन फाउंडेशन की कविता जी द्वारा कॉन्सेप्ट निर्धारित किया गया था । कार्यक्रम की एंकर मंजू त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम याद न जाएं का मंच संचालन किया गया ।
 इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से म्यूजिक के चाहने वालो ने शिरकत करी। लोगो ने आयोजकों की खूब प्रशंसा की व कार्यक्रम की बात करें तो अंत मे जुगलबंदी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
दिल्ली से न्यूज हेल्पलाईन के लिए पवन कुमार जुनेजा की रिपोर्ट ।

टिप्पणियाँ

Popular

इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में छठ महापर्व का विशाल आयोजन हुआ

अशोका निकेतन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोहड़ी का आयोजन धूमधाम से किया गया || NewsHelpline

2nd Senior National Dodgeball Championship 2023 || News helpline

के पी इलेवन क्रिकेट क्लब ने जीता JPL सीजन 4 का ख़िताब : Cricket News, Delhi

एसजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा "मुझे इश्क है तुझी से" ग्रैंड मेगा म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन - Newshelpline